
Cloudburst In Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मशहूर सहस्रधारा में देर रात भारी बारिश के बाद बादल फटने की घटना हुई। इस हादसे में कई दुकानें बह गई हैं। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। फिलहाल रेस्क्यू और राहत कार्य जारी हैं। इस घटना में कम से कम दो लोग अभी भी लापता हैं।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार, भारी बारिश और बादल फटने को देखते हुए देहरादून के सभी स्कूल अभी कुछ दिनों तक बंद रहेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में बताया कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर हैं और राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और भारी बारिश पूरे हालात जानकारी ली। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिया और कहा कि केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में उत्तराखंड के साथ पूरी तरह खड़ी है।
यह भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी! सितंबर में मिलने वाली है लगातार 3 दिनों की छुट्टियां, बंद रहेंगे सारे,स्कूल, कॉलेज और बैंक
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का धन्यवाद करते हुए बताया कि प्रभावित इलाकों में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और बचाव एवं राहत अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है। भारी बारिश के कारण तमसा नदी उफान पर है और टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया है। मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया, "सुबह 5 बजे से ही नदी में तेज बहाव शुरू हो गया था। पूरा मंदिर परिसर जलमग्न हो गया। ऐसी स्थिति बहुत लंबे समय में पहली बार आई है। कई जगहों पर नुकसान हुआ है। इस समय लोगों को नदियों के पास नहीं जाना चाहिए। मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.