Cloudburst In Dehradun: देहरादून के सहस्रधारा में बादल फटने से भारी नुकसान, कई दुकानें बर्बाद, देखें Video

Published : Sep 16, 2025, 10:45 AM IST
Cloudburst In Dehradun

सार

Cloudburst In Dehradun: देहरादून के सहस्रधारा में देर रात भारी बारिश के बाद बादल फटने से कई दुकानें बह गईं। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि दो लोग अभी भी लापता हैं और राहत व रेस्क्यू का काम जारी है।

Cloudburst In Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मशहूर सहस्रधारा में देर रात भारी बारिश के बाद बादल फटने की घटना हुई। इस हादसे में कई दुकानें बह गई हैं। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। फिलहाल रेस्क्यू और राहत कार्य जारी हैं। इस घटना में कम से कम दो लोग अभी भी लापता हैं।

देहरादून के सभी स्कूल रहेंगे  बंद

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार, भारी बारिश और बादल फटने को देखते हुए देहरादून के सभी स्कूल अभी कुछ दिनों तक बंद रहेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में बताया कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर हैं और राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और भारी बारिश पूरे हालात जानकारी ली। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिया और कहा कि केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में उत्तराखंड के साथ पूरी तरह खड़ी है।

यह भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी! सितंबर में मिलने वाली है लगातार 3 दिनों की छुट्टियां, बंद रहेंगे सारे,स्कूल, कॉलेज और बैंक

भारी बारिश के कारण तमसा नदी उफान पर

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का धन्यवाद करते हुए बताया कि प्रभावित इलाकों में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और बचाव एवं राहत अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है। भारी बारिश के कारण तमसा नदी उफान पर है और टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया है। मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया, "सुबह 5 बजे से ही नदी में तेज बहाव शुरू हो गया था। पूरा मंदिर परिसर जलमग्न हो गया। ऐसी स्थिति बहुत लंबे समय में पहली बार आई है। कई जगहों पर नुकसान हुआ है। इस समय लोगों को नदियों के पास नहीं जाना चाहिए। मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है।"

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo ने अरमानों पर फेरा पानीः दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन अटेंड किया अपनी शादी का रिसेप्शन
बेंगलुरु में SHOCKING लव जिहाद: 'शादी की जिद की तो 32 टुकड़े कर दूंगा', सदमें में लड़की