Cloudburst In Himachal: लाहौल घाटी में बादल फटने से मची भारी तबाही, बाढ़ में बहे तीन पुल, देखें Video

Published : Aug 13, 2025, 01:13 PM IST
Cloudburst In Himachal

सार

Cloudburst In Himachal: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले की मयाड़ घाटी में गुरुवार शाम करीब 7 बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस घटना से छह गांवों में अफरा-तफरी मच गई, इस कारण कई लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। 

Cloudburst In Himachal: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहौल-स्पीति जिले की मयाड़ घाटी में गुरुवार शाम करीब 7 बजे बादल फटने की बड़ी घटना हुई, जिससे इलाके में भारी तबाही मची है।

बादल फटने के कारण तीन पुल बहे

गुधर, करपट, चांगुट, उदगोस और तिंगरेट नालों में बादल फटने के कारण तेज बाढ़ आ गई। इससे तीन पुल बह गए, और मयाड़ नाले पर बना बड़ा पुल भी पानी में डूब गया। बाढ़ की वजह से छह गांवों के लोग दहशत में आ गए और उन्होंने घरों से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

किसानों की फसलों का हुआ भारी नुकसान

नाले के किनारे बसे कई घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, किसानों की फसलें और खेत भी बह गए हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग पूरी रात जागते रहे।'

 

 

जानकारी मिलने पर हरकत में आया प्रशासन

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और शुक्रवार सुबह से राहत कार्य शुरू कर दिए गए। उदयपुर उपमंडल कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। करपट गांव में ग्रामीणों को राशन और जरूरी सामग्री भी पहुंचाई गई है।

यह भी पढ़ें: टैरिफ विवाद के बीच अगले महीने अमेरिका जा सकते हैं पीएम मोदी, बढ़ी कूटनीतिक हलचल

राहत और बचाव कार्य लगातार जारी

फिलहाल राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं और नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है। प्राकृतिक आपदा के इस समय में प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद देने की कोशिश की जा रही है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा