PM Modi In UNGA Session: टैरिफ विवाद के बीच अगले महीने पीएम मोदी अमेरिका जा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में होने वाली UNGA के वार्षिक उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित कर सकते हैं। 

PM Modi In UNGA Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने न्यूयॉर्क में आयोजित होने जा रही UNGA के 80वें सत्र को संबोधित कर सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी 26 सितंबर की सुबह सभा को संबोधित कर सकते हैं।

अगले महीने अमेरिका जा सकते हैं पीएम मोदी

UNGA के इस सत्र में भारत के अलावा इजरायल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित कई देशों के प्रमुख हिस्सा लेंगे। इस बार महासभा ऐसे समय हो रही है जब दुनिया कई गंभीर अंतरराष्ट्रीय संकटों से गुजर रही है, जिनमें इजरायल-हमास युद्ध और रूस-यूक्रेन संघर्ष प्रमुख हैं। माना जा रहा है कि इन मुद्दों पर भी नेता अपने विचार साझा करेंगे।

23 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी 23 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे। दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद यह ट्रंप का UNGA में पहला भाषण होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच इस दौरान एक द्विपक्षीय बैठक भी हो सकती है। दोनों नेताओं की संभावित मुलाकात को भारत और अमेरिका के रिश्तों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इस साल फरवरी में अमेरिका गए थे, जहां उन्होंने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी।

यह भी पढ़ें: भारत में 3 करोड़ आवारा कुत्ते, 3500 शेल्टर, कैसे होगा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन?

भारत पर लगाया था 50 प्रतिशत टैरिफ

कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने के चलते भारतीय सामानों पर नए और टैरिफ लगाने का फैसला किया है। भारत पर लगने वाला अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैक्स पहले से ही लागू हो रहे 25 प्रतिशत टैक्स के ऊपर होगा, जिससे कुछ भारतीय उत्पादों पर कुल टैक्स 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। भारत के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी टैरिफ को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि जैसे दुनिया की कोई भी बड़ी अर्थव्यवस्था करती है, भारत भी अपने देश के हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा।