राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दस दिवसीय डेंगू निरोधक अभियान के तहत अपने घर से पुराने पानी की सफाई की और दिल्लीवासियों को डेंगू से लड़ने की बात कही। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर डेंगू के खिलाफ जंग की शुरुआत की है, 10 हफ्ते तक चलने वाले इस महाअभियान में आज पांचवे रविवार को मैंने भी अपने घर में जमा साफ पानी को बदला और मच्छर पैदा होने की सम्भावना को खत्म किया।
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दस दिवसीय डेंगू निरोधक अभियान के तहत अपने घर से पुराने पानी की सफाई की और दिल्लीवासियों को डेंगू से लड़ने की बात कही। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर डेंगू के खिलाफ जंग की शुरुआत की है, 10 हफ्ते तक चलने वाले इस महाअभियान में आज पांचवे रविवार को मैंने भी अपने घर में जमा साफ पानी को बदला और मच्छर पैदा होने की सम्भावना को खत्म किया।
छह सितबर से शुरू हुआ यह अभियान आने वाले 10 रविवार तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत दिल्ली में मच्छर जनित इस रोग की रोकथाम पर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के प्रयास किए जाएंगे। '10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट' अभियान अगले 10 रविवार तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल की तरह इस बार भी दिल्लीवासी इस पहल को सफल बनाने और डेंगू को हराने के लिए साथ आएंगे।' उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्रिमंडलीय सहयोगियों- राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत ने इस अभियान के तहत संबंधित तस्वीरें और वीडियो साझा किए।