दिल्ली सरकार ने विज्ञापन में सिक्किम को भारत से अलग बताया, विवाद बढ़ने पर केजरीवाल ने दी ये सफाई

Published : May 23, 2020, 08:29 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:30 AM IST
दिल्ली सरकार ने विज्ञापन में सिक्किम को भारत से अलग बताया, विवाद बढ़ने पर केजरीवाल ने दी ये सफाई

सार

कोरोना वायरस के संकट के वक्त दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर नया विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, केजरीवाल सरकार ने समाचार पत्रों में एक विज्ञापन दिया था, इसमें सिक्किम को नेपाल और भूटान के साथ भारत से अलग बताया गया है। दिल्ली सरकार के इस विज्ञापन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संकट के वक्त दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर नया विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, केजरीवाल सरकार ने समाचार पत्रों में एक विज्ञापन दिया था, इसमें सिक्किम को नेपाल और भूटान के साथ भारत से अलग बताया गया है। दिल्ली सरकार के इस विज्ञापन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

जब सरकार के इस विज्ञापन पर सवाल खड़े हुए तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई दी। उन्होंने कहा, सिक्किम भारत का अभिन्न अंग हैं। इस तरह की गलतियों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस विज्ञापन को वापस ले लिया गया है। संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। 

क्या था विज्ञापन है?
दिल्ली सरकार की ओर से सिविल डिफेंस के सदस्यों की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया गया था। इसमें पात्रता के कॉलम में लिखा था कि भारत का नागरिक हो या नेपाल, भूटान या सिक्किम के लोग। नेपाल और भूटान की तरह सिक्किम को भी भारत से अलग दिखाया गया है। 

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...