दिल्ली में 20 अप्रैल से नहीं मिलेगी कोई छूट, केजरीवाल बोले- तब्लीगी जमात के चलते तेजी से बढ़े मामले

कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में संक्रमित शहरों में दिल्ली दूसरे नंबर पर है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 20 अप्रैल से दिल्ली में कोई भी छूट ना देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, लॉकडाउन जरूरी है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2020 7:16 AM IST / Updated: Apr 19 2020, 02:17 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में संक्रमित शहरों में दिल्ली दूसरे नंबर पर है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 20 अप्रैल से दिल्ली में कोई भी छूट ना देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, लॉकडाउन जरूरी है। अपने दिल्ली​वासियों की जिंदगी का ख्याल रखते हुए हमने फैसला लिया है कि फिलहाल लॉकडाउन की शर्तों में कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी। एक हफ्ते बाद हम दोबारा विशेषज्ञों के साथ बैठकर रिव्यू करेंगे और जरूरत पड़ी तो ढिलाई दे सकते हैं। 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा था कि स्थिति को देखते हुए राज्य अपने अपने स्तर पर कुछ ढील दे सकते हैं। केजरीवाल ने कहा, केंद्र सरकार का कहना है कि जो हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट जोन हैं, उनमें फिलहाल ढील नहीं दी जानी चाहिए। दिल्ली में 11 जिले हैं और 11 के 11​ जिले हॉट स्पॉट घोषित किए गए हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में ढील नहीं दी जा सकती।

Latest Videos

'मरकज घटना के बाद तेजी से बढ़े मामले'
केजरीवाल ने कहा, आज दिल्ली में 77 कंटेनमेंट जोन हैं। दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है। आज दिल्ली में 1,893 केस हैं इनमें से 26 आईसीयू में हैं और 6 वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने कहा, देश के 12 फीसदी कोरोना के केस दिल्ली में हैं। मरकज की घटना के बाद तेजी से मामले बढ़े। 

'दिल्ली को सबसे ज्यादा मार झेलनी पड़ रही' 
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में पूरे देश की 2 प्रतिशत जनसंख्या रहती है लेकिन पूरे देश में कोरोना के जितने मामले हैं उसके 12 प्रतिशत दिल्ली में हैं। सबसे ज्यादा मार दिल्ली को झेलनी पड़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। लेकिन अभी भी स्थिति काबू में है। घबराने की जरूरत नहीं है। 

भारत में कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, अब तक 2500 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 527 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। भारत में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र और दिल्ली है। महाराष्ट्र में अब तक 3600 जबकि दिल्ली में 1893 मामले सामने आए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन