'मैं नाकाम रहा' पहलगाम पर CM उमर अब्दुल्ला की क्षमा याचना

Published : Apr 28, 2025, 03:52 PM IST
Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah. (Photo/ANI)

सार

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले के बाद गहरा दुःख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों से माफ़ी मांगी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा उनकी ज़िम्मेदारी थी, जिसमें वे नाकाम रहे।

श्रीनगर.  जम्मू-कश्मीर आए मेहमानों को सुरक्षा देने में मैं नाकाम रहा। जम्मू-कश्मीर पर्यटन मंत्रालय की ज़िम्मेदारी संभालने वाले मैं कैसे मृत 26 लोगों के परिवारों से माफ़ी मांगूं? मेरे पास माफ़ी मांगने के लिए शब्द नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में कहा। जम्मू-कश्मीर ने कई हमले देखे हैं, लेकिन पिछले 21 सालों में यह सबसे बड़ा हमला है। इस स्थिति को देखते हुए मैं जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा नहीं मांगूंगा।

कैसे मांगूं माफ़ी?
पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण तक, देश के कोने-कोने से इस हमले की निंदा हो रही है, दुख और गुस्सा ज़ाहिर किया जा रहा है। पूरा देश इस हमले पर शोक मना रहा है। बहुत दुख हो रहा है। पहलगाम में हुआ यह हमला पिछले 21 सालों में सबसे बड़ा हमला है। जम्मू-कश्मीर आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित वापस भेजना मेरी ज़िम्मेदारी थी, लेकिन मैं नाकाम रहा। 26 परिवारों से कैसे माफ़ी मांगूं?

कैसे मांगूं राज्य का दर्जा?
पहलगाम हमले पर पूरा देश दुखी है। इस हालत में, जब पहलगाम में 26 लोग मारे गए हैं, मैं कैसे जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा मांगूं? हमने पहले भी राज्य के दर्जे के लिए लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेंगे, लेकिन इस समय मैं राज्य का दर्जा नहीं मांगूंगा। किस मुंह से मांगूं?

मेरी ज़िम्मेदारी थी, लेकिन मैं नाकाम रहा
राज्य में आने वालों की सुरक्षा सिर्फ़ जम्मू-कश्मीर सरकार की नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री की भी ज़िम्मेदारी थी। दोनों ज़िम्मेदारियां निभाते हुए भी मैं मेहमानों को सुरक्षा देने में नाकाम रहा।

हम आतंकवादियों को हथियारों से खत्म कर सकते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए लोगों का साथ ज़रूरी है। इस तरह उमर अब्दुल्ला ने परोक्ष रूप से कुछ स्थानीय आतंकी गुटों के पाकिस्तान को समर्थन देने की बात कही।

PREV

Recommended Stories

जिन्ना के 'मुन्ना' को भी वंदे मातरम से दिक्कत, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को घेरा
IndiGo Crisis: इंडिगो पर कड़ा एक्शन होगा, सरकार ने संसद में दी चेतावनी