हिमाचल विधानसभा पर खालिस्तानी झंडे: CM ने दिया सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने का आदेश, कहा- जल्द पकड़े जाएंगे दोषी

हिमाचल विधानसभा (Himachal Assembly) पर खालिस्तान के झंडे  (Khalistan flags) लगाने के मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दोषी जल्द पकड़े जाएंगे। उन्होंने राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया। 

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2022 8:35 AM IST

मंडी। हिमाचल विधानसभा (Himachal Assembly) के मुख्य द्वार और दीवारों पर खालिस्तान के झंडे (Khalistan flags) बंधे पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने रविवार को कहा कि सरकार विभिन्न राज्यों के साथ सीमाओं पर सुरक्षा की समीक्षा करेगी। सीएम ने सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी करने का आदेश दिया है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश की सीमा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब के साथ है। 

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं घटना की निंदा करता हूं। मैं राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम जल्द ही अन्य राज्यों के साथ अपनी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोषियों को पकड़ने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।

Latest Videos

सीएम ने कहा कि कहा जा रहा है कि घटना रात में हुई थी। विधानसभा परिसर के अंदरूनी हिस्सों में पुलिस तैनात है। पोस्टर विधानसभा की दीवार और मुख्य द्वार पर लगाया गया था। दोषियों के बारे में सुराग हासिल करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

बहुत जल्द पकड़े जाएंगे घटना को अंजाम देने वाले लोग
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरा मानना है कि इस प्रकार की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वाले लोग नाकाम होंगे। हमने एफआईआर करने के बाद जांच के आदेश दिए हैं। हम कोशिश करेंगे कि जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें बहुत जल्द पकड़ सकें। हम हिमाचल प्रदेश में सौहार्दपूर्ण माहौल में रहते हैं। हम सब लोग शांति बनाए रखें। ऐसी घटना करने वाले जो भी लोग हैं वे एक्सपोज होने चाहिए। 

यह भी पढ़ें- धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा गेट पर लगाए खालिस्तानी झंडे, सीएम ने कहा-दोषियों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्रवाई की दृष्टि से हमने पुलिस विभाग को कहा है कि जो भी सख्त कार्रवाई उनके खिलाफ बनती है, वह होनी चाहिए। सबसे पहले तो वे लोग जहां भी हैं, वहां से पकड़ा जाए। इस दृष्टि से कार्रवाई हो रही है। अभी जांच चल रही है इसलिए इस संबंध में अधिक कहना उचित नहीं है। जो भी लोग इस प्रकार की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं आखिर यह दौर लंबा नहीं चल पाएगा। वे पकड़े जाएंगे। 

यह भी पढ़ें-  तजिंदर बग्गा ने कहा- डरे हुए हैं अरविंद केजरीवाल, आलोचकों को चुप कराने के लिए कर रहे शक्तियों का दुरुपयोग

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut