सार

भाजपा नेता तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) डरे हुए हैं। वह आलोचकों को चुप कराने के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे चाहे कितनी भी एफआईआर कराएं, हम डरेंगे नहीं। 

नई दिल्ली। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगाने के बाद भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल आलोचकों को चुप कराने के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

बग्गा ने कहा कि केजरीवाल भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने के लिए चाहे कितनी भी एफआईआर कराएं, हम डरेंगे नहीं। मैं आपके द्वारा दर्ज कराए गए सभी केस के लिए तैयार हूं। मैं पीछे नहीं हटूंगा। बग्गा ने दावा किया कि केजरीवाल डरे हुए हैं। इसके चलते वह अपने आलोचकों के पीछे पंजाब पुलिस भेज रहे हैं।

गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मुद्दा उठाया 
भाजपा युवा विंग के नेता ने पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मुद्दा उठाया और सवाल किया कि आप सरकार ने अभी तक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। बग्गा ने बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया कि इसके बजाय राज्य सरकार ने बेअदबी करने वालों को सत्ता के पदों पर बैठा दिया।

बग्गा ने कहा कि केजरीवाल ने 24 घंटे के भीतर गुरु ग्रंथ साहिब में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात की थी, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बल्कि आपने बेअदबी करने वालों को प्रमोशन दिया है। आपको उन्हें हटाना होगा। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और अल्पसंख्यक आयोग को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने दिखाया कि कानून अभी भी इस देश में काम करता है। अल्पसंख्यक समिति ने मुझे मेरी पगड़ी नहीं पहनने देने के लिए पंजाब सरकार को नोटिस भेजा। सिखों में हम पगड़ी के बिना बाहर नहीं जा सकते।

हाईकोर्ट ने मोहाली कोर्ट के वारंट पर लगाया था रोक
बता दें कि तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार सुबह भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। पंजाब पुलिस उन्हें मोहाली ले जा रही थी इसी दौरान कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने रोक लिया था। 

यह भी पढ़ें-  पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से मिली तजिंदर बग्गा को राहत, मोहाली कोर्ट के अरेस्ट वारंट पर 10 मई तक लगाई रोक

दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ बग्गा का अपहरण करने का केस दर्ज किया था। हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया था। शनिवार को मोहाली कोर्ट ने बग्गा की गिरफ्तारी के लिए नए सिरे से वारंट जारी किया था। शनिवार देर रात हाईकोर्ट ने मोहाली कोर्ट के अरेस्ट वारंट पर 10 मई तक के लिए रोक लगा दिया था।

यह भी पढ़ें- धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा गेट पर लगाए खालिस्तानी झंडे, सीएम ने कहा-दोषियों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई