कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर ‘विकसित भारत–जी राम जी’ बिल को लेकर कड़ा हमला बोला। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार मनरेगा को खत्म करने जा रही है। इस दौरान राहुल-खड़गे के देसी लुक ने सबका ध्यान खींचा।

गरीबों को बंधुआ मजदूर बनाने की साजिश: कांग्रेस
माथे पर गमछा, हाथों में कुदाल और चेहरे पर मुस्कान लिए राहुल गांधी ने कहा, मनरेगा को कमजोर या खत्मकरना गरीब और वंचित वर्ग को दोबारा बंधुआ मजदूर बनाने की कोशिश है। 28 जनवरी से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र में इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाएगा।
मजदूर की वेशभूषा में दिखे राहुल-खड़गे
मनरेगा के समर्थन में विरोध दर्ज कराने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मजदूर की वेशभूषा में नजर आए। दोनों नेताओं के माथे पर मजदूरों की तरह गमछा था। इस प्रतीकात्मक प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस ने केंद्र के फैसलों का विरोध जताया।
राहुल गांधी बोले: मनरेगा ग्रामीण भारत की जीवनरेखा
राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण भारत की लाइफलाइन है। गांवों में रहने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह योजना जीवन का सहारा है और इसे बचाना सभी की जिम्मेदारी है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मनरेगा को बचाने के लिए लड़ने को तैयार है।
खड़गे का आरोप: मनरेगा पर हमला ग्राम स्वराज मिटाने की साजिश
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मनरेगा पर BJP का हमला ग्राम स्वराज को खत्म करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि मनरेगा को समाप्त करना महात्मा गांधी का अपमान है और देश इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
‘मोदी सरकार गरीबों को अमीरों के हाथ सौंपना चाहती है’
खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार मनरेगा इसलिए खत्म करना चाहती है ताकि देश के गरीब, दबे-कुचले लोगों को बंधुआ मजदूर बनाया जा सके। सरकार लोगों को अमीरों के इशारों पर काम करने के लिए मजबूर करना चाहती है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

