
Rekha Gupta On Kejriwal: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैं केजरीवाल जी से कहना चाहती हूं कि साहब, थोड़ा हमारे वीडियो, इंटरव्यू और रील देखना कम कर दें। आप सारा दिन मेरी ही रील देखते रहते हैं।”
रेखा गुप्ता यह बात सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित मल्टी-लेवल इलेक्ट्रिकल बस डिपो के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ये बात कही। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को ध्यान लगाना है, तो उन्हें पंजाब की जनता और उनकी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब पंजाब बाढ़ से जूझ रहा था, तब केजरीवाल किसी पीड़ित के साथ नहीं दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, बोले- खास अवसर पर बचत उत्सव जुड़ रहा, शेयर किया भजन
अपने संबोधन में रेखा गुप्ता ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की खराब स्थिति सुधारने का वादा भी किया। उन्होंने कहा, “मैं रेखा गुप्ता हूं, दिल्ली की बेटी। हम डीटीसी को घाटे से फायदे में बदलकर दिखाएंगे। जो कुछ भी पहले खराब हालत में छोड़ा गया था, उसे हम सुधारेंगे। मैं किसी से डरती नहीं हूं।” साथ ही, उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए GST कटौती की तारीफ की। रेखा गुप्ता ने कहा कि रोजमर्रा की जरूरत की चीजें अब सस्ती हो गई हैं। उन्होंने बताया कि मोदी जी ने GST घटाकर आम जनता को नवरात्रि और दिवाली का उपहार दिया है। आज से बचत उत्सव की शुरुआत हो रही है और मां दुर्गा की आराधना नियमों के साथ होगी।