
नेशनल डेस्क. मध्य प्रदेश में नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्र को होशंगाबाद का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। सीएम की इस घोषणा के बाद बीजेपी नेताओं में खुशी की लहर है। इन्होंने की थी नर्मदापुरम किए जाने की मांग...
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम किए जाने की मांग की थी। दोनों बीजेपी नेताओं ने कहा था कि 'कब तक लुटेरे हुशंगशाह के नाम से होशंगाबाद को पहचाना जाए? जिस लुटेरे ने हमारे मठ-मंदिर तोड़े, भगवान भोले के मंदिर भोजपुर का शिखर तोड़ा उसके नाम से नगर का नाम मंजूर नहीं?'
बीजेपी नेताओं ने आगे कहा था कि 'मोक्ष दायिनी पुण्य सलिला मां नर्मदा जिनके दर्शन मात्र से पुण्य मिलता हो, जिनके आशीर्वाद से मध्य प्रदेश के खेत लहलहाते हों उनके नाम से नगर पहचाना जाना चाहिए। शिवराज सरकार ने पहले ही संभाग का नाम नर्मदापुरम संभाग रखा है। अब नगर का नाम भी नर्मदापुरम रखा जाए।'
ऐतिहासिक जगहों के नाम बदलने पर हो रही जमकर राजनीति
दरअसल, मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों शहरों और ऐतिहासिक जगहों के नाम बदलने की मांग पर जमकर राजनीति हो रही है। सूबे की सत्ता पर काबिज बीजेपी के नेता चुन-चुन कर ऐतिहासिक जगहों और शहरों के नाम बदलने की मांग कर रहे हैं। भोपाल का ईदगाह हिल्स, इकबाल मैदान, हबीबगंज स्टेशन और होशंगाबाद वो जगहें हैं, जिनके नाम बदलने की मांग ने इन दिनों जोर पकड़ा हुआ है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.