उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपा इस्तीफा, विधायक दल चुनेगा नया नेता

10 मार्च को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत का कार्यकाल 10 मार्च को छह माह पूरा हो रहा है। छह महीने के भीतर उनको कहीं न कहीं से विधायक होना अनिवार्य है। लेकिन राज्य में विधानसभा चुनाव होने में साल भर से कम समय बचा है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2021 4:42 PM IST

देहरादून। उत्तराखंड को चार साल में तीसरा मुख्यमंत्री मिलने वाला है। इस बार करीब एक साल के लिए मुख्यमंत्री होगा। तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा दे चुके हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक शनिवार को बुलाया गया है। इसमें विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया जाएगा। उधर, सीएम तीरथ सिंह रावत शनिवार को सुबह 11 बजे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। 

प्रदेश अध्यक्ष ने बुलाई बैठक, फोन पर सबको दे रहे सूचना

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद को लेकर संकट को दूर करने के लिए बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। शनिवार को दिन के तीन बजे यह बैठक बुलाई गई है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 

क्यों दे रहे हैं तीरथ सिंह रावत इस्तीफा?

दरअसल, 10 मार्च को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत का कार्यकाल 10 मार्च को छह माह पूरा हो रहा है। छह महीने के भीतर उनको कहीं न कहीं से विधायक होना अनिवार्य है। लेकिन राज्य में विधानसभा चुनाव होने में साल भर से कम समय बचा है। कहा जा रहा है कि ऐसे में उपचुनाव कराना संभव नहीं है। ऐसे में दस सितंबर के पहले तीरथ सिंह रावत का सदन में विधायक चुना जाना असंभव है। इसलिए उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया है। 
पढ़िएं इससे जुड़ी पूरी खबर...

यह भी पढ़ेंः 

संसदः लोकसभा का मानसून सत्र 19 जुलाई से होगा शुरू

इन 12 'बाहुबलियों' की मदद से भारतीय सेना करेगी सीमा पर हर बाधा को दूर

कृषि मंत्री तोमर की अपील- धरना खत्म करें किसान, बातचीत से निकाला जाएगा हल

ड्रोन से हमले की हर स्तर पर साजिश रची जाएगी लेकिन हमारी सेना सबसे निपटने में सक्षम: आर्मी चीफ

जम्मू-कश्मीर में बौखलाए आतंकवादी: लगातार तीसरे दिन फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, सेना हाई अलर्ट पर

Share this article
click me!