महाराष्ट्र के सीएम बने रहेंगे उद्धव, रास्ता हुआ साफ; कांग्रेस ने दूसरे उम्मीदवार का नाम वापस लिया

उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने रहने का रास्ता साफ हो गया। महाराष्ट्र कांग्रेस अपने दूसरे उम्मीदवार का विधान परिषद के चुनाव से नामांकन वापस लेने का फैसला लिया है।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 2:27 PM IST

मुंबई. उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने रहने का रास्ता साफ हो गया। महाराष्ट्र कांग्रेस अपने दूसरे उम्मीदवार का विधान परिषद के चुनाव से नामांकन वापस लेने का फैसला लिया है। ऐसे में महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे निर्विरोध विधान परिषद के सदस्य बन जाएंगे। महाराष्ट्र में विधान परिषद की 9 सीटों पर 21 मई को चुनाव होना है।  

इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा, उद्धव ठाकरे का निर्विरोध एमएलसी चुनना तय है, क्यों कि कांग्रेस उम्मीदवार राजकिशोर मोदी नामांकन वापस ले रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस ने विधान परिषद चुनाव के लिए 2 उम्मीदवार  राजेश राठोड़ और राजकिशोर मोदी के नामों का ऐलान किया था। इससे उद्धव के समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे थे। 

अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं ठाकरे 
उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वे अभी तक राज्य के किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री की शपथ लेने के 6 महीने बाद विधान परिषद या विधानसभा में किसी एक का सदस्य बनना था। नहीं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ता। उनके पास 28 मई तक का वक्त था। 

21 मई को होना है चुनाव
कोरोना वायरस के चलते विधान परिषद की सीटों पर चुनाव नहीं हो पा रहे थे। इसके बाद उद्धव ने राज्यपाल से लेकर प्रधानमंत्री तक विधान परिषद की सीटों पर चुनाव कराने की मांग की थी। राज्यपाल की सिफारिश पर चुनाव आयोग ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राज्य की खाली पड़ीं 9 सीटों पर चुनाव कराने का आदेश दिया। चुनाव 21 मई को होना है।

Share this article
click me!