महाराष्ट्र के सीएम बने रहेंगे उद्धव, रास्ता हुआ साफ; कांग्रेस ने दूसरे उम्मीदवार का नाम वापस लिया

उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने रहने का रास्ता साफ हो गया। महाराष्ट्र कांग्रेस अपने दूसरे उम्मीदवार का विधान परिषद के चुनाव से नामांकन वापस लेने का फैसला लिया है।

मुंबई. उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने रहने का रास्ता साफ हो गया। महाराष्ट्र कांग्रेस अपने दूसरे उम्मीदवार का विधान परिषद के चुनाव से नामांकन वापस लेने का फैसला लिया है। ऐसे में महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे निर्विरोध विधान परिषद के सदस्य बन जाएंगे। महाराष्ट्र में विधान परिषद की 9 सीटों पर 21 मई को चुनाव होना है।  

इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा, उद्धव ठाकरे का निर्विरोध एमएलसी चुनना तय है, क्यों कि कांग्रेस उम्मीदवार राजकिशोर मोदी नामांकन वापस ले रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस ने विधान परिषद चुनाव के लिए 2 उम्मीदवार  राजेश राठोड़ और राजकिशोर मोदी के नामों का ऐलान किया था। इससे उद्धव के समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे थे। 

Latest Videos

अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं ठाकरे 
उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वे अभी तक राज्य के किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री की शपथ लेने के 6 महीने बाद विधान परिषद या विधानसभा में किसी एक का सदस्य बनना था। नहीं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ता। उनके पास 28 मई तक का वक्त था। 

21 मई को होना है चुनाव
कोरोना वायरस के चलते विधान परिषद की सीटों पर चुनाव नहीं हो पा रहे थे। इसके बाद उद्धव ने राज्यपाल से लेकर प्रधानमंत्री तक विधान परिषद की सीटों पर चुनाव कराने की मांग की थी। राज्यपाल की सिफारिश पर चुनाव आयोग ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राज्य की खाली पड़ीं 9 सीटों पर चुनाव कराने का आदेश दिया। चुनाव 21 मई को होना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
अमित शाह के साथ बैठक और एकनाथ शिंदे ने CM के बदले मांगा ये बङा पद । Maharashtra New CM
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण