#JusticeForKarthika: कोयंबटूर के शिवानंदपुरम की एक 15 साल की लड़की की लाश मिली है। वह सरवनमपट्टी के पास मृत पाई गई।
कोयंबटूर. कोयंबटूर के शिवानंदपुरम की एक 15 साल की लड़की लापता हो गई थी। अब उसका सरवनमपट्टी के पास शव मिला है। दसवीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की 11 दिसंबर से लापता थी। पुलिस के मुताबिक, कोयंबटूर निगम के सफाई कर्मियों ने वेलमुरुगन नगर में एक सीवर के पास झाड़ियों में उसका शव एक बोरी में भरा हुआ पाया। लड़के हाथ और पैर बांधे गए थे।
लाश सड़ने लगी थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाश सड़ने लगी थी। पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों को दुर्गंध आई। कर्मचारी सफाई करने पहुंचे थे। वहां देखा तो शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसका यौन उत्पीड़न तो नहीं किया गया। पुलिस ने कहा कि लड़की अपनी मां, दादी और अपनी बड़ी बहन के साथ शिवानंदपुरम में रह रही थी। उसकी मां एक मजदूर है और उसकी बहन एक कपड़ा दुकान में काम करती है।
शनिवार को लड़की घर पर अकेली थी। तभी वह लापता हो गई। मां ने सोमवार को अखिल महिला (पूर्वी) पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मां ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे एक मोबाइल दुकान के मालिक ने बच्ची को घर के सामने फोन पर बात करते देखा था। पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार ने मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया है। अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई संगठनों ने गुरुवार शाम कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने धरना दिया, जहां बच्ची का शव रखा गया है।
ट्विटर पर भी #JusticeForKarthika हैजटैग ट्रेंग किया। लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंसाफ की मांग कर रहे हैं। कई लोगों ने मृतक की तस्वीर शेयर कर सरकार पर सवार खड़े किए। हैरानी की बात तो ये है कि इस केस में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक व्यक्ति को थाने बुलाकर उससे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें..
Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति
पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत
मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग
पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?