एयरपोर्ट का इलाका, 11 बजे रात, 3 दरिंदे और एक सुनसान सड़क-MBA छात्रा की चीख उठा इलाका!

Published : Nov 03, 2025, 12:55 PM IST
coimbatore mba student kidnap gangrape airport case

सार

Coimbatore Crime Alert: MBA छात्रा का एयरपोर्ट के पास से तीन बदमाशों ने किडनैप और गैंगरेप, बॉयफ्रेंड घायल। पुलिस ने बनाई 7 स्पेशल टीमें, CCTV से तलाश जारी। तमिलनाडु में महिला सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल।

कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में रविवार देर रात एक ऐसा अपराध हुआ जिसने पूरे शहर को हिला दिया। एयरपोर्ट के पास एक प्राइवेट कॉलेज की MBA छात्रा का तीन लोगों ने किडनैप कर गैंगरेप कर डाला, जबकि उसका बॉयफ्रेंड बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 11 बजे की है जब छात्रा अपने बॉयफ्रेंड के साथ कार में बैठी थी। तभी तीन युवकों का गिरोह चोरी की टू-व्हीलर पर वहां पहुंचा और दोनों पर हमला कर दिया।

रात के सन्नाटे में हुई दरिंदगी-आखिर क्या हुआ उस वक्त?

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने पहले छात्रा के बॉयफ्रेंड को मारा-पीटा और उसे वहीं छोड़ दिया। फिर उन्होंने युवती को जबरदस्ती बाइक पर बैठाया और वहां से भाग गए। वे उसे एयरपोर्ट से करीब एक किलोमीटर दूर, एक प्राइवेट कॉलेज के पीछे एक सुनसान जगह पर ले गए। वहीं पर तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया और उसे बिना कपड़ों के वहीं फेंककर भाग निकले। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा छा गया, क्योंकि उस वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था।

 

बॉयफ्रेंड ने दी सूचना, सर्च टीमों ने शुरू की तलाश

घायल युवक किसी तरह पुलिस को कॉल करने में सफल हुआ। तुरंत सर्च टीमें रवाना की गईं और रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। सुबह करीब 4 बजे छात्रा एक प्राइवेट कॉलेज के पीछे बेहोश हालत में मिली। उसे तुरंत सिट्रा इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, छात्रा की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन मानसिक रूप से बेहद आघात में है।

पुलिस ने बनाई 7 स्पेशल टीमें-CCTV फुटेज से मिल रहे हैं सुराग

पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों ने घटना से पहले कोविलपालयम इलाके से एक टू-व्हीलर चोरी की थी। इस आधार पर पुलिस ने सात विशेष टीमें बनाई हैं जो आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान की जा चुकी है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।

क्या अब भी सुरक्षित हैं महिलाएं? शहर में बढ़ी चिंता

इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। एयरपोर्ट जैसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में इस तरह की वारदात होना पुलिस व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न उठाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्त बेहद कम है और सुनसान इलाकों में रोशनी की भी कमी रहती है।

पीड़िता की मदद को आगे आए अधिकारी, जांच जारी

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है। अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा किया गया है। साथ ही, पीड़िता को मनोवैज्ञानिक सहायता और सुरक्षा दी जा रही है।

कोयंबटूर गैंगरेप केस: न्याय कब तक इंतजार करेगा?

लोगों में गुस्सा है और सोशल मीडिया पर #JusticeForCoimbatoreStudent ट्रेंड कर रहा है। सवाल उठ रहा है कि आखिर कब तक महिलाएं इस तरह की दरिंदगी का शिकार बनती रहेंगी और कानून का डर अपराधियों पर क्यों नहीं दिखता?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
ईरान एयरस्पेस बंद का बड़ा असर: एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट प्रभावित-जानें विकल्प