देश में कोविड-19 के 41463 नए पॉजिटिव केस मिले, अबतक 3.08 करोड़ हो चुके संक्रमित

Published : Jul 11, 2021, 09:33 AM IST
देश में कोविड-19 के 41463 नए पॉजिटिव केस मिले, अबतक 3.08 करोड़ हो चुके संक्रमित

सार

2.99 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं। कुल 4.08 लाख मौतें देश में कोरोना की वजह से हो चुकी हैं। अभी 4.48 लोगों का इलाज चल रहा है। 

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर शांत होने के बाद भी कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को 41463 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। जबकि 898 लोगों की जान कोरोना की वजह से 24 घंटे में गई है। 

औसत 40 हजार रोज हो रहे रिकवर

कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या भी नए केसों के आसपास ही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 41463 रही। अबतक 3.08 करोड़ लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। जबकि 2.99 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं। कुल 4.08 लाख मौतें देश में कोरोना की वजह से हो चुकी हैं। अभी 4.48 लोगों का इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें:

विश्व जनसंख्या दिवसः सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-समाज में असमानता का मूल कारण बढ़ती जनसंख्या

जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मार गिराए गए, कई सालों से थे सक्रिय

यूं ही नहीं कहला रहे वॉरियर्सः नाव नही मिली तो पैदल ही नदी पार पहुंच गए वैक्सीन लगाने

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?