सार
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सबको विश्व जनसंख्या दिवस पर यह शपथ लेनी होगी कि बढ़ती जनसंख्या को मिलजुलकर काबू में कर सकेंगे। समाज के प्रत्येक वर्ग को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा।
नई दिल्ली। विश्व जनसंख्या दिवस पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को जनसंख्या बढ़ने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक करना होगा। असमानता का सबसे बड़ा कारण बढ़ती जनसंख्या है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज से असमानता दूर करने के लिए सबसे पहले हमको पापुलेशन कंट्रोल करना होगा। यह करके ही हम एक आधुनिक समाज की स्थापना कर सकते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सबको विश्व जनसंख्या दिवस पर यह शपथ लेनी होगी कि बढ़ती जनसंख्या को मिलजुलकर काबू में कर सकेंगे। समाज के प्रत्येक वर्ग को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा। वह दूसरे लोगों को भी इसके लिए जागरूक हो तभी एक बेहतर समाज बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मार गिराए गए, कई सालों से थे सक्रिय
यूं ही नहीं कहला रहे वॉरियर्सः नाव नही मिली तो पैदल ही नदी पार पहुंच गए वैक्सीन लगाने