Heavy Rain Alert: उत्तर भारत में बढ़ी ठंड की दस्तक, बर्फबारी का अलर्ट जारी, दिल्ली-यूपी में होगाी झमाझम बारिश

Published : Nov 07, 2025, 06:47 AM IST
IMD Weather Update:

सार

IMD Weather Update: देश में कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होने से उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है।

IMD Weather Update: देशभर में ठंड ने दस्तक दे दी है। कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होने से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और ठंड में इजाफा हो सकता है।

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम बैन: सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं, केंद्र से मांगा जवाब

उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड और कोहरे की दस्तक

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ दिखाई दे रहा है। ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। रोहतांग, बारालाचा और कुंजुम दर्रे में बर्फ की मोटी परत जम चुकी है। उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों में भी आज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन रात और सुबह के समय ठंड में बढ़ोतरी होगी। यहां न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री और अधिकतम 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। बिहार में आसमान साफ रहेगा, हालांकि कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग ने 10 नवंबर तक ठंड और कोहरे के धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना जताई है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया