
ED Action Suresh Raina and Shikhar Dhawan: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की कुल 11.14 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर दी है। यह कार्रवाई 1xBet नाम के अवैध बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत की गई है। ईडी ने शिखर धवन की 4.5 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति और सुरेश रैना के नाम 6.64 करोड़ रुपए की म्यूचुअल फंड निवेश अटैच किया है। ईडी ने ये संपत्तियां PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत जब्त की है।
ED के अनुसार, दोनों क्रिकेटरों ने विदेशी कंपनियों के साथ प्रमोशन और एंडोर्समेंट डील्स कीं। ये डील्स 1xBet और उसके सरोगेट ब्रांड्स को प्रमोट करने से जुड़ी थीं। यह ऐप भारत में बैन है, लेकिन इसे ऑफशोर डोमेन्स और प्रॉक्सी वेबसाइट्स के जरिए चलाया जा रहा था, यानी आरोप है कि प्रमोशन के जरिए आम लोगों को यह भरोसा दिलाया गया कि ऐप वैध है, जबकि ऐसा नहीं था। इस मामले में कई सेलिब्रिटीज से पूछताछ हो चुकी है और जांच अभी भी जारी है।
युवराज सिंह, पूर्व क्रिकेटर
रॉबिन उथप्पा, पूर्व क्रिकेटर
सोनू सूद, एक्टर
उर्वशी रौतेला, एक्ट्रेस
मीमी चक्रबर्ती, पूर्व सांसद और एक्ट्रेस
अंकुश हजरा, बंगाली एक्टर
यह विदेश में रजिस्टर्ड ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म है, जो भारत में बैन है। आरोप है कि यह मनी लॉन्ड्रिंग में इस्तेमाल होता था, टैक्स चोरी के जरिए पैसा बाहर भेजा जाता था और एल्गोरिद्म में चीटिंग करके यूजर्स का पैसा फंसाया जाता था। CBI ने पहले ही इस केस में FIR दर्ज की थी, जिसके बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच शुरू की।
इसे भी पढ़ें- अनिल अंबानी ग्रुप पर और ज्यादा सख्ती! अब SFIO करेगी करोड़ों के फंड डायवर्जन की जांच
इसे भी पढ़ें- घर, जमीन, दफ्तर और हेलीपैड सब सील, अब क्या करेंगे अनिल अंबानी?
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.