
Coldrif Cough Syrup: मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सीरप पीने से 22 बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। कफ सीरप बनाने वाली श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने राज्य की अन्य दवा कंपनियों में भी जांच के आदेश दिए हैं। तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग ने जांच पूरी होने के बाद कंपनी को औपचारिक रूप से बंद कर दिया। इस कफ सीरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल नामक खतरनाक पदार्थ की अधिक मात्रा पाए जाने के संकेत मिले थे।
श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक रंगनाथन को अदालत ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। 9 अक्टूबर को उन्हें मध्य प्रदेश SIT ने गिरफ्तार किया था। साथ ही, तमिलनाडु सरकार ने कंपनी से जुड़े दो वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया है। कोल्ड्रिफ कफ सीरप को कई राज्यों में बैन कर दिया गया था। इस मामले की जांच के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने SIT का गठन किया था, जबकि इस कफ सीरप का प्लांट तमिलनाडु में है। बीजेपी नेता अन्नामलाई ने इस घटना के लिए तमिलनाडु सरकार की आलोचना की थी। अब सरकार ने कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया और उसके प्लांट पर ताला लगा दिया है।
यह भी पढ़ें: India Canada Relations: पहले सर्जियो, अब अनीता आनंद-क्या भारत में हो रहा नया डिप्लोमेसी पावरप्ले?
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की तबीयत खराब हुई थी। मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार, सर्दी और खांसी की समस्या होने पर बच्चों के माता-पिता उन्हें डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने उन्हें कोल्ड्रिफ कफ सिरप लेने की सलाह दी। लेकिन सिरप लेने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और धीरे-धीरे 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई। दिल्ली सरकार ने भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी है। छत्तीसगढ़ और कई अन्य राज्यों में इस सिरप के कारण कई बच्चों की मौत हो चुकी है।