
West Bengal Rape Case: बंगाल में मेडिकल छात्रा से रेप के बाद एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने एक फेमस यूट्यूबर और उसके बेटे को रेप केस में गिरफ्तार किया है। दोनों पर 9वीं क्लास की छात्रा के साथ रेप करने का आरोप है। ये पूरा मामला पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले का है। आरोपी अरबिंदु मोंडल एक फेमस यूट्यूबर है,जिसके सोशल मीडिया पर 43 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। पुलिस ने आरोपी को 5 दिन की हिरासत में लिया है और उसके बेटे को बाल अपराधी सुधार गृह में भेज दिया गया है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि कुछ महिनों पहले अरबिंदु और उसके बेटे ने 9वीं क्लास की छात्रा से बातचीत शुरू की। इसके बाद उन्होंने छात्रा को रील बनाने के झांसे में फंसाया। ऐसे में शूटिंग के लिए छात्रा कई बार दोनों के साथ अलग-अलग जगहों पर गई, जहां दोनों ने उसकी वीडियो बनाई और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। दोनों ने छात्रा के साथ यौन शोषण किया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। अरबिंदु के बेटे ने पीड़िता की मांग में सिंदूर लगाकर उसे भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेगा।
यह भी पढ़ें: इस बार पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड!समय से पहले दस्तक दे रही सर्दी, तापमान गिरने से बढ़ेगी ठिठुरन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़की का परिवार अरबिंदु को जानता था और उस पर भरोसा करता था। लेकिन जब छात्रा परेशान होकर अपने परिवार को सच बताई, तभी यह मामला सामने आया।रविवार को हरोआ पुलिस स्टेशन ने पीड़िता का बयान दर्ज कर पोक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की और तुरंत अरबिंदु और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने अरबिंदु का फोन, कैमरा और अन्य उपकरण भी जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि अरबिंदु दो यूट्यूब चैनल चलाता है। एक चैनल पर वह अपने नाटकों और छोटे वीडियो बनाता है, जबकि दूसरे चैनल पर वह हिंदी और बंगाली गानों पर डांस की रील बनाता है।