दिवाली से पहले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपए, जानें पूरी अपडेट

Published : Oct 13, 2025, 10:50 AM IST
PM Kisan 21st Installment

सार

PM Kisan 21st Installment: देश के करोड़ों किसानों के लिए दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है। आइए जानते हैं आपके खाते में पैसे कब आएंगे।

PM Kisan 21st Installment: देश के करोड़ों किसानों के लिए दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जल्द ही किसानों के खातों में भेजी जाने वाली है। पिछले साल यह राशि अक्टूबर के पहले हफ्ते में किसानों को मिल चुकी थी लेकिन इस बार अब तक केवल कुछ राज्यों के किसानों को ही पैसा मिला है। ऐसे में बाकी किसान जानना चाहते हैं कि उनके खाते में 21वीं किस्त के 2000 रुपये कब आएंगे। आइए जानते हैं इस किस्त से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी।

इन राज्यों में भेजे जा चुके हैं पैसे 

बता दें कि सरकार ने इस बार पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के करीब 27 लाख किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि पहले ही भेज दी है। इन राज्यों में हाल ही में आई बाढ़ के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इस वजह से केंद्र ने राहत के तौर पर यह किस्त पहले भेज दी। अब बाकी राज्यों के किसान भी उम्मीद कर रहे हैं कि दिवाली से पहले उनके खाते में भी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का पैसा पहुंच जाए।

यह भी पढ़ें: इस बार पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड!समय से पहले दस्तक दे रही सर्दी, तापमान गिरने से बढ़ेगी ठिठुरन

15 नवंबर को जारी की जा सकती है योजना की किस्त

बता दें कि 2023 में सरकार ने पीएम किसान योजना की किस्त 15 नवंबर को जारी की थी, जबकि 2024 में 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को भेजी गई थी। इस बार भी उम्मीद है कि 21वीं किस्त 20 अक्टूबर 2025 तक किसानों के खाते में आ सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से आधिकारिक तारीख नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिवाली से पहले 2000 रुपये की किस्त आने की संभावना है।

इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे 

अगर आपने अब तक पीएम किसान योजना में e-KYC नहीं करवाई है, तो आपकी किस्त रुक सकती है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि बिना e-KYC कोई पैसा नहीं मिलेगा। इसके अलावा, अगर आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, IFSC कोड गलत है, या अकाउंट बंद हो गया है, तो भी पैसा ट्रांसफर नहीं होगा। कई बार किसानों की किस्त इसलिए भी नहीं आती क्योंकि आवेदन में गलत जानकारी या दस्तावेज दिए गए होते हैं। इसलिए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंक डिटेल और आधार लिंकिंग एक बार जरूर चेक कर लें।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

हाथ में त्रिशूल, माथे पर त्रिपुंड..सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी की PHOTOS
I-PAC केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED, अब क्या करेंगी ममता दीदी?