
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के कॉलेजियम (Collegium) ने बॉम्बे हाईकोर्ट के तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों की स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 14 दिसंबर की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया। यह प्रस्ताव गुरुवार को शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर डाला गया।
बॉम्बे हाईकोर्ट के इन तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों में जस्टिस माधव जयाजीराव जामदार, जस्टिस अमित भालचंद्र बोरकर और जस्टिस श्रीकांत दत्तात्रेय कुलकर्णी हैं। कॉलेजियम ने यह सिफारिश करने का प्रस्ताव भी रखा कि जस्टिस अभय आहूजा को चार मार्च, 2022 के प्रभाव से एक साल के नए कार्यकाल के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया जाए। कॉलेजियम ने एक अन्य फैसले में कलकत्ता हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश जस्टिस अनिरुद्ध रॉय को हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया। उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के संबंध में निर्णय लेने वाले तीन सदस्यीय कॉलेजियम में न्यायमूर्ति रमण के अलावा न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
Exclusive : केरल में कांग्रेस जीरो हो चुकी, टीएमसी के यहां बढ़ने की 80 फीसदी संभावना...
रांची में VHP नेता की गोली मारकर हत्या, BJP सांसद संजय सेठ बोले- झारखंड को बंगाल और केरल बनाने की साजिश
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.