सोफिया कुरैशी VS व्योमिका सिंह: कमाई में कौन नंबर-1, जानिए पर्सनल डिटेल

Published : May 10, 2025, 10:03 AM ISTUpdated : May 10, 2025, 12:06 PM IST
sophia qureshi salary vs wing commander vyomika singh

सार

india pakistan war updates : ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच युद्द की एक-एक अपडेट दे रहीं भारतीय सेना की दो जाबांज अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह लगातार चर्चा में हैं। 

दिल्ली. india pakistan war updates : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद भारत के दो जबांज बेटियां लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह लगातार सुर्खियों में है। दोनों रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत पाकिस्तान वार की एक-एक अपडेट दे रही हैं। तो आइए जानते हैं सोफिया-कुरैशी को कितना वेतन और सुविधाएं मिलती हैं। कौन कमाई में नंबर-1 है।

वडोदरा में जन्मीं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी की पर्सनल डिटेल

कर्नल सोफिया का जन्म 1981 में गुजरात के वडोदरा में जन्मीं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया का सेना से रिश्ता बचपन से रहा है। उनके दादा और पिता दोनों आर्मी में रहे हैं। पति भी केनाइज्ड इन्फेंट्री में अफसर हैं। सोफिया ने पढ़ाई में बायोकेमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएशन किया और इसके 1999 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग लेने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल हो गईं। सोफिया कुरैशी ने उत्तर-पूर्व भारत में बाढ़ राहत अभियान जैसे मिशनों में भी शानदार काम किया है।

कितनी है सोफिया कुरैशी की सैलरी और क्या मिलते हैं भत्ते

लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया की सैलरी की बात की जाए तो उनको कितना वेतन मिलता है यह एक्जिट डिटेल तो नहीं है। लेकिन उनके रैंक के अफसरों की की बेसिक सैलरी करीब 1,21,200 से 2,12,400 प्रति माह के बीच होती है। इसके अलावा इस रैंक के अफसरों को कई भत्ते भी अलग से देती है। जैसे-मिलिट्री सर्विस पे: 15,500 हर महीने, अगर खतरनाक क्षेत्र में तैनात हों तो 10,500 से 25,000 तक, ट्रांसपोर्ट अलाउंस: 3600 से 7200, स्पेशल फोर्स अलाउंस: 25,000 तक, यूनिफॉर्म अलाउंस: सालाना 20,000 ऐसे कई भत्ते शामिल हैं।

कौन है खतरनाक फाइटर जेट उड़ा चुकी हैं विग कमांडर व्योमिका सिंह

अब बात करते हैं भारत की दूसरी बहादुर बेटी व्योमिका सिंह को जिन पर हर भारतीय को गर्व है। यूपी लखनऊ की व्योमिका वर्तमान में भारतीय एयरफोर्स की विग कमांडर हैं। वह 18 दिसंबर 2004 को वायुसेना में 21वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन (महिला) फ्लाइंग पायलट कोर्स के जरिए भारतीय वायुसेना में एंट्री ली थी। लेकिन आज वह भारतीय वायुसेना का गर्व बन गई हैं। व्योमिका चेतक और चीता जैसे हेलीकॉप्टरों को उड़ाने में माहिर हैं। वह अब तक 2500 घंटे से अधिक की उड़ानें भर चुकी हैं। व्योमिका ने नवंबर 2020 में अरुणाचल प्रदेश के ऊबड़-खाबड़ इलाकों में विषम मौसम के बीच एक साहसी बचाव अभियान का नेतृत्व कर कई लोगों की जान बचाई थी। उन्होंने कक्षा 6 में ही सोच लिया था कि वह एक दिन पायलट बनेंगी।

कितनी कमाती हैं विग कमांडर व्योमिका सिंह

बहादुर अफसर व्योमिका सिंह को वर्तमान में कितनी सैलरी मिलती है, इसकी सटीक जानकारी तो नहीं है। लेकिन भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर रैंक पर तैनात अफसरों को मिलने वाले वेतनमान से हम उनकी सैलकी का अंदाजा लगा सकते हैं। इस रैंक के अधिकारियों को लगभग 90,000 रुपए से लेकर 1,20,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है। वहीं ड्यूटी और एरिया के हिसाब से कई तरह के भत्ते भी इन्हें मिलते हैं। जैसे-हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, यूनिफॉर्म अलाउंस और कोई स्पेशल अलाउंस शामिल होते हैं।

सोफिया या व्योमिका दोनों में एक कॉमन बात

बता दें कि सोफिया या व्योमिका में से सैलरी भले ही किसी की ज्यादा कम हो। लेकिन दोनों ही बेटियों पर भारत को गर्व है। यह बहादुर बेटियां आज अपने जज्बे और जुनून से दुश्मनों को मात देती हैं। चाहे वह ऊंचे पहाड़ हों, घने जंगल या तपता रेगिस्तान - वह हर चुनौती को पार कर देश सेवा में डटी रहती हैं। 

 

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल