
Comedian Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को गद्दार करने से शुरू हुआ विवाद थमा भी नहीं था कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और लेखिका सुधा मूर्ति (Sudha Murty) को लेकर चुभने वाली बातें कहीं हैं।
एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने के चलते कुणाल कामरा पर FIR दर्ज किए गए हैं। धमकियां मिली हैं। उन्हें अपने फोन रिकॉर्ड और पैसे के लेनदेन संबंधी डेटा की जांच का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच उन्होंने अपने नया भारत शो (Naya Bharat show) में इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) की पत्नी और लेखिका सुधा मूर्ति पर निशाना साधा है। उन्होंने सुधा मूर्ति की सादगी और नारायण मूर्ति के वर्क कल्चर को लेकर बातें कहीं हैं।
अपने 45 मिनट के प्रदर्शन के दौरान कामरा ने सुधा की सादगी भरी जीवनशैली का मजाक उड़ाया। कहा, "मध्यम वर्ग का दिखावा करने वाले अमीर लोगों के बीच सुधा मूर्ति नाम की एक महान महिला हैं। वह सादगी की प्रतिमूर्ति हैं। ऐसा उनका दावा है। उन्होंने अपनी सादगी पर 50 किताबें लिखी हैं। हर किताब की थीम यही है कि वह सरल हैं।" कामरा ने नारायण मूर्ति द्वारा देश के आर्थिक विकास के लिए सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह की भी आलोचना की।
कुणाल कामरा ने बुधवार को एक नया पैरोडी गाना जारी किया। इसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा। भाजपा पर "तानाशाही" का आरोप लगाया गया। निर्मला सीतारमण पर निशाना साधने के लिए कामरा ने मिस्टर इंडिया फिल्म के गाने 'हवा हवाई' का पैरोडी बनाया।
कहा, "ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, पुल गिराने ये है आई, कहते हैं इसको तानाशाही। लोगों की लूटने कमाई, साड़ी वाली दीदी आई, सैलरी चुराने ये है आई, मिडिल क्लास दबाने ये है आई, पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई, कहते हैं इसको निर्मला ताई।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.