Hindutva V/s Rahul Gandhi: राहुल गांधी का हिंदुत्व पर बयान; twitter पर कमेंट्स-हर भाषण पर 1 लाख वोट कम

जयपुर में महंगाई हटाओ (Congress Mahangai Hatao Rally in Jaipur) रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी का हिंदू और हिंदुत्व को लेकर दिया बयान राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है। इसे लेकर वे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं। twitter पर उनके इस बयान पर तीखे कमेंट्स आए हैं।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में महंगाई हटाओ (Congress Mahangai Hatao Rally in Jaipur) रैली के दौरान राहुल गांधी का बयान विवादों में फंस गया है। राहुल गांधी ने कहा कि देश की राजनीति में आज दो शब्दों के मतलब अलग हैं। एक शब्द हिन्दू दूसरा शब्द हिन्दुत्ववादी। ये एक चीज नहीं है, ये दो अलग शब्द हैं और इनका मतलब बिल्कुल अलग है। मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं हूं। महात्मा गांधी हिंदू थे और नाथूराम गोडसे हिंदुत्ववादी। बता दें कि इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), और प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) के साथ कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं।  राहुल गांधी के इस बयान ने सियासत गर्मा दी है।

लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
twitter पर राहुल गांधी के बयान के बाद लोगों ने पक्ष और विपक्ष में जमकर कमेंट्स किए हैं। पढ़िए कुछ कमेंट्स...

Latest Videos

#अगर राहुल गांधी सूजी, मैदा और आटे में अंतर बता दे तो ..मैं कांग्रेस का समर्थन कर दूंगी...!!

#‘हिन्दू आगे से मारता है, हिन्दुत्ववादी पीछे से मारता है।’ तो फिर इनमें से गोडसे क्या था.?? बताइएगा जरूर  @RahulGandhi जी।

# हिन्दू और हिंदुत्ववादी में वो....ही फर्क कर सकता है, जिसको खुद ये पता नही कि वो नेहरू है, खान है, गांधी है या फिर इटालियन। बाकी जिन लोगों ने भगवान राम तक को काल्पनिक बता दिया उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है ?

# यदि आप वास्तव में नहीं डरते हैं, तो एक बार बम फोड़ने वाली कौम के बारे में अपने उत्तम विचार व्यक्त कीजिए, आटे दाल का भाव ज्ञात हो जाएगा। यदि  बाप, चाचा, बाबा ने हिंदुओं को कायर नहीं बनाया होता, तो इसका परिणाम वहीं परिलक्षित हो जाता। जब तक सनातनी सचेत नहीं हो जाते तब तक चिल्लाते रहिए।

#वाह राहुल जी आज आपने सही मुद्दा उठाया इस मुद्दे को बार-बार उठाइये इस मुद्दे पर खुल कर बहस होनी चाहिए। हर भारतीय को हिंदू और हिंदुत्व का का अंतर समझ आना चाहिए जय कांग्रेस।

#सब समझ मे आ रहा है..गाली हिंदुओं को देना है, पर हिंदू बोलकर नही, हिंदुत्ववादी बोलकर। 

"बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है"...
सिख दंगे पे ये बोलने वाले-हिंदू या हिंदुत्ववादी..?
देश के टुकड़े करने वाला-हिंदू या हिंदुत्ववादी
मोदी को डंडे से मारने वाला बयान-हिंदू या हिंदुत्ववादी..?

#अच्छा ऐसा ही जी...

#रैली मंहगाई के खिलाफ थी या हिंदुत्ववादियों के खिलाफ, हिन्दुओं को दो टुकड़ों में बांटने की साजिश।

#पहले अपने दादा के कब्र पर जाकर अपनी खुद की असलियत पर खुद से बात करो, हिन्दू और हिंदुत्व पर ज्ञान देने वाले ढकोसलेबाज !!

#हिंदू होकर हिंदुत्ववादी न होना वो बड़ी लानत की बात है।

हिंदूवादियों ने मोदी को चुना, तो फ़िर आपको क्यों चुनेंगे। वैसे भी आप ईसाई हैं।

#1948 में चितपावन ब्राह्मण, 1984 में सिखों 1990 कश्मीरी पंडितों पर क्या बोलना है आप का?

#मैं हिन्दू भी हूं और हिन्दुत्ववादी भी हूं।  मुझे गर्व है अपने हिन्दू होने पर …जिसे धर्म का पता ना देश की नगरिकता का, वो हमें क्या हिंदू और हिन्दुत्व पर ज्ञान देगा?

#मुझे तीन पर भरोसा है!
1. RSS 
2. Army
3. Modi
और तीनों से मिलकर खूबसूरत शब्द बनता है ! " RAM" 

#हर हिंदुत्व पर भाषण पे तुम्हारे 1 लाख वोट कम हो रहे हैं।

राहुल गांधी ने यह भी कहा था
राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी हिन्दू, गोडसे हिन्दुत्ववादी, फर्क क्या होता है। चाहे कुछ भी हो जाए, हिन्दू सत्य को ढूंढता है। मर जाए, कट जाए हिन्दू सच को ढूंढता है। उसका रास्ता सत्य रहा। जबकि हिंदुत्ववादी पूरी जिंदगी सत्ता को ढूंढने और सत्ता पाने में निकाल देता है। वह सत्ता के लिए किसी को भी मार देगा। हिंदू का रास्ता सत्याग्रह होता है और हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह होता है। मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि पूरा देश चार-पांच उद्योगों के हाथ में है। हर संस्थान एक संगठन के हाथ में है। मंत्रियों के ऑफिस में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ओएसडी हैं। देश को जनता नहीं चला रही है, तीन-चार पूंजीपति चला रहे हैं और हमारे प्रधानमंत्री उनके काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें
भारी भरकम शब्‍द से कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भाजपा पर साधा निशाना, खुद बताया मतलब
कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली : राहुल गांधी बोले - मैं हिंदू हूं, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं...
जम्मू-कश्मीर में Mehbooba Mufti हाउस अरेस्ट, यूथ कन्वेंशन के पहले PDP ऑफिस भी सील 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara