सार

पीडीपी (PDP) का यूथ कन्वेंशन (Youth Convention) रविवार को होने वाला था। लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने महबूबा मुफ्ती को हाउस अरेस्ट कर लिया और उनके पार्टी कार्यालय को भी सील कर दिया गया। 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की पूर्व सीएम व पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। मुफ्ती को श्रीनगर के गुपकार रोड (Gupkar road) स्थित उनके घर में ही हिरासत में रखा गया है। PDP की श्रीनगर कार्यालय को भी पुलिस ने सील कर दिया है।

क्यों किया गया कार्यालय सील?

पीडीपी (PDP) का यूथ कन्वेंशन (Youth Convention) रविवार को होने वाला था। लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने महबूबा मुफ्ती को हाउस अरेस्ट कर लिया और उनके पार्टी कार्यालय को भी सील कर दिया गया। कश्मीर पुलिस बताया कि हमें कन्वेंशन पर टारगेटेड एक्पलोसिव ब्लॉस्ट का इनपुट मिला था। पुलिस के अनुसार गुपकार रोड पर कई संस्थाओं की हाई सिक्योरिटी बिल्डिंग्स मौजूद है। यूथ कन्वेंशन में 1000 लोगों के इकट्ठा होने की आशंका थी। 

युवाओं को रोकने का हथकंड़ा अपना रही सरकार

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कोरोना का बहाना बनाकर सरकार युवाओं को रोकने का हथकंड़ा अपना रही है। कोरोना का बहाना बना कर सरकार हमारी आवाज दबा रही है। नौजवानों को घर से बाहर निकलने और पॉलिटिक्स में जाने से रोकने के लिए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं।

पीडीपी प्रवक्ता ने ट्वीट किया आदेश की कॉपी

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता मोहित भान ने श्रीनगर के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के ऑर्डर की कॉपी ट्वीट की है। प्रशासन ने कहा है कि कोविड-19 को लेकर प्रतिबंध जारी हैं। इसलिए PDP गुपकार रोड पर अपना यूथ कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम नहीं कर सकती है। बिना इजाजत के इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित ना दिया जाए।

गुपकार की ओर जाने वालों को रोका गया

महबूबा की पार्टी के प्रवक्ता नाजमू साकिब ने बताया है कि गुपकार को जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया ताकि PDP के तय कार्यक्रम यूथ कन्वेंशन को आयोजित ना होने दिया जाए। उन्होंने बताया कि इसके बाद हमने तय किया कि हम ये कार्यक्रम पार्टी कार्यालय में आयोजित करेंगे, लेकिन प्रशासन ने पार्टी ऑफिस भी सील कर दिया है।

घाटी में फिर से राजनीतिक सरगर्मी

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के करीब 2 साल बाद राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। यहां चुनाव की सुगबुगाहट भी है। कुछ महीनों पहले ही गृहमंत्री अमित शाह यहां तीन दिन की यात्रा पर पहुंचे थे। इसके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और PDP जैसी पार्टियां जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में पार्टी सम्मेलन आयोजित कर रही हैं।

Read this also:

Haiderpora encounter: मारे गए आमिर के पिता बोले-आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का इनाम मेरे बेकसूर बेटे को मारकर दिया

महबूबा का मोदी पर तंज: अटल जी ने राजधर्म निभा Jammu-Kashmir को संभाला, अब नेता गोडसे का कश्मीर बना रहे