दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर उपद्रव करने वालों पर FIR,नवनीत राणा बोलीं-नूपुर ने माफ मांग ली, फिर हिंसा क्यों‌

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा को अरेस्ट करने की मांग को लेकर शुक्रवार(10 जून) को जुमे की नमाज के बाद देश के 12 राज्यों में हुई हिंसा को लेकर राज्य और केंद्र सरकारें अलर्ट हैं। शनिवार को हावड़ा में फिर हिंसा की खबर है। इस बीच दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन के मामल में  पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

नई दिल्ली. दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन के मामल में  पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा को अरेस्ट करने की मांग को लेकर शुक्रवार(10 जून) को जुमे की नमाज के बाद देश के 12 राज्यों में हुई हिंसा को लेकर राज्य और केंद्र सरकारें अलर्ट हैं। शनिवार को हावड़ा में फिर हिंसा की खबर है। इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने पैगंबर मौहम्मद (Prophet Muhammad) पर छिड़े विवाद के बीच बाद जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि जब नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने माफी मांग ली है, बीजेपी ने भी कार्रवाई कर ली है, फिर अब ये हिंसा क्यों? 

नमाज के बाद हंगामा करने लगे थे लोग
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के लिए निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा और दिल्ली भाजपा की मीडिया इकाई के पूर्व प्रमुख नवीन जिंदल(अब दोनों निलंबित) के खिलाफ तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए मस्जिद की सीढ़ियों पर जमा हो गए थे। डिप्टी कमिश्नर पुलिस(सेंट्रल) श्वेता चौहान ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शुक्रवार को इंडियन पेनल कोड की धारा 188 (सरकारी आदेशों को न मानना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। इससे पहले शुक्रवार को डीसीपी ने कहा था, ''मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए करीब 1,500 लोग जमा हुए थे। जब नमाज शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुई, तो कुछ लोग बाहर आए, तख्तियां दिखाने लगे और नारेबाजी करने लगे। बाद में कुछ अन्य भी उनके साथ शामिल हुए और इस तरह वहां 300 लोग इकट्ठा हो गए थे।

Latest Videos

जामा मस्जिद के शाही इमाम विरोधियों से झाड़ चुके हैं पल्ला
आमतौर पर जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान पुलिस की तैनाती हमेशा रहती है। इसलिए प्रदर्शनकारियों को 10 से 15 मिनट के भीतर वहां से तितर-बितर कर दिया गया था। DCP ने कहा कि पुलिस ने कुछ उपद्रवियों की पहचान की है। उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। इधर, जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने इस प्रदर्शन से खुद को दूर कर लिया। उन्होंने कहा कि यह कोई नहीं जानता कि प्रदर्शनकारी कौन थे। बुखारी ने भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी पर विवाद रविवार को सऊदी अरब, कुवैत, कतर और ईरान जैसे देशों के विरोध के साथ बढ़ गया था। हालांकि बाद में भाजपा ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया थ और जिंदल को निष्कासित कर दिया था। भाजपा ने अपने बयान में कहा था कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और पुजारी यति नरसिंहानंद सहित 31 लोगों के खिलाफ हेट स्पीच का मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें
बंगाल में फिर उपद्रव: हिंसा से डरे सांसद का खुलासा-'रोहिंग्याओं की घुसपैठ बढ़ रही, बंगाल को जलने से बचा लें'
Black Friday की वो 12 शर्मनाक तस्वीरें, जिन्होंने देश में शांति और सद्भाव को आग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh