Padma Awards: बुद्धदेव भट्टाचार्य ने Padma Bhushan सम्मान लेने से किया इनकार, कहा- मुझे नहीं बताया

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने पद्म भूषण सम्मान लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले इस संबंध में नहीं बताया गया था।

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों (Padma Awards 2022) का ऐलान किया। पद्म भूषण सम्मान से 17 लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें से एक नाम पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) का भी है। हालांकि उन्होंने पद्म भूषण सम्मान लेने से इनकार कर दिया है। उन्हें सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र में पुरस्कार दिया गया था।

बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें बताए बिना ही पद्म भूषण सम्मान दे दिया गया। किसी ने इस संबंध में पहले कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा, ' मुझे पद्म भूषण पुरस्कार के बारे में कुछ नहीं पता। मुझे इस बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा है। अगर मुझे पद्म भूषण दिया गया है तो मैं इसे स्वीकार करने से इनकार करता हूं।' 

Latest Videos

वहीं, सरकार के सूत्रों का कहना है कि मंगलवार सुबह केंद्र के एक सीनियर अधिकारी ने उनके परिवार को सम्मान देने के सरकार के फैसले के बारे में बताया था। उनकी पत्नी ने अधिकारी से बात की थी। बता दें कि बुद्धदेव 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री थे।

नीरज चोपड़ा को एक दिन में दो बड़े पुरस्कार
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को मंगलवार को एक दिन में दो बड़े पुरस्कार मिले। उन्हें पहले परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई। इसके चंद घंटे बाद पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। नीरज को पद्म श्री पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार मिलने के बाद ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैं कड़ी मेहनत जारी रखूंगा और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।

बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला, गूगल की पैरेंटल कंपनी अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई और देश को कोरोना की वैक्सीन देने वाले भारत बायोटेक के फाउंडर कृष्णा एल्ला-सुचित्रा एल्ला और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्रमुख सायरस पुनावाला को पद्म भूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है।

 

ये भी पढ़ें

Padma Awards 2022: बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत 128 को पद्म पुरस्कार

गणतंत्र दिवस पर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को मिलेगा परम विशिष्ट सेवा मेडल, 384 लोगों को मिलेगा वीरता पुरस्कार

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी