Fit India Quiz में UP अव्वल, फर्स्ट और सेकंड नंबर पर जमाया कब्जा, कर्नाटक की अर्कमिता तीसरे नंबर पर रहीं

Published : Jan 25, 2022, 07:50 PM IST
Fit India Quiz में UP अव्वल, फर्स्ट और सेकंड नंबर पर जमाया कब्जा, कर्नाटक की अर्कमिता तीसरे नंबर पर रहीं

सार

Fit India Quiz declared : फिट इंडिया क्विज के पहले चरण में देश भर के 659 से अधिक जिलों के 13,502 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया था। इनमें से 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 361 स्कूलों के छात्रों को अब स्टेट राउंड के लिए चयनित किया गया है। 

नई दिल्ली। छात्रों के लिए शुरू किए गए भारत के सबसे बड़े खेल और फिटनेस क्विज 'फिट इंडिया क्विज' के प्रारंभिक दौर के नतीजे आज 25 जनवरी 2022 को घोषित किए गए। खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी परिणाम के मुताबिक उत्तर प्रदेश के दो छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के दिव्यांशु चमोली ने शीर्ष स्थान हासिल किया। दूसरे नंबर पर वाराणसी के लहरतारा के सनबीम स्कूल के शाश्वत मिश्रा रहे।

अर्कमिता कर्नाटक की टॉप स्कोरर बनीं
इन दोनों के बाद बाल्डविन गर्ल्स हाई स्कूल, बेंगलुरु की अर्कमिता रहीं। वह कर्नाटक की टॉप स्कोर बनीं। फिट इंडिया क्विज के पहले चरण में देश भर के 659 से अधिक जिलों के 13,502 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया था। इनमें से 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 361 स्कूलों के छात्रों को अब स्टेट राउंड के लिए चयनित किया गया है। क्विज में 3.25 करोड़ की पुरस्कार राशि है, जो क्विज के विभिन्न चरणों में विजेता स्कूलों और छात्रों को दी जाएगी।

NTA ने आयोजित किया था पहला चरण
क्विज का पहला चरण राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)द्वारा आयोजित किया गया था। यही संस्थान आईआईटी (IIT) और जेईई (JEE)प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। पहले चरण के शीर्ष स्कोरर स्टेट राउंड में प्रवेश करेंगे और संबंधित राज्य का चैंपियन बनने के लिए कॉम्पिटिशन करेंगे।राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की जीतने वाली 36 स्कूल टीमें नेशनल राउंड में जाएंगी, जो इस साल के आखिर में होगा। यह प्रतियोगिता स्टार स्पोर्ट्स और कई सोशल मीडिया चैनलों पर प्रसारित की जाएगी। क्विज के विजेताओं को हर लेवल पर नकद पुरस्कार (विद्यालय के साथ-साथ दो प्रतिभागी) और भारत का पहला फिट इंडिया राज्य/राष्ट्रीय स्तर का क्विज चैंपियन कहे जाने का सम्मान मिलेगा। प्रश्नोत्तरी का मुख्य उद्देश्य भारत के समृद्ध खेल इतिहास के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करना और उन्हें भारत के सदियों पुराने स्वदेशी खेलों और हमारे राष्ट्रीय और स्थानीय खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देना है। 

यह भी पढ़ें
Cheteshwar Pujara को क्रिकेट जगत ने कुछ इस तरह दी जन्मदिन की बधाई, विहारी बोले, 'आगे एक महान वर्ष है'
IPL 2022 Update: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आलोचकों को करारा जवाब

 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?
पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब