जल्द डिस्चार्ज हो सकती हैं पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन, हॉस्पिटल से मिली Good News

Published : Dec 29, 2022, 12:48 PM ISTUpdated : Dec 29, 2022, 06:26 PM IST
जल्द डिस्चार्ज हो सकती हैं पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन, हॉस्पिटल से मिली Good News

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (Hiraben) की हालत में सुधार हो रहा है। उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने कहा कि मां ने अस्पताल द्वारा दिया गया तरल भोजन ग्रहण किया है। 

अहमदाबाद। सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुईं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (Heeraben Modi) की सेहत में सुधार हो रहा है। वह जल्द हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकती हैं। अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। 

अस्पताल के अधिकारियों ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि हीराबेन को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। हीराबा का स्वास्थ्य बहुत अच्छा है। उनका स्वास्थ्य तेजी से ठीक हो रहा है। उन्हें एक दिन में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।

इससे पहले नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने गुरुवार को कहा कि मां की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने सुबह तरल भोजन किया। वह आज बहुत अच्छा महसूस कर रहीं हैं। वह अपना हाथ-पैर हिला डुला रहीं हैं। उन्होंने हमें इशारा कर बैठाने के लिए कहा। उन्होंने अस्पताल द्वारा दिया गया तरल भोजन ग्रहण किया है। 

यह भी पढ़ें- बेहद अनमोल है मां हीराबेन के साथ PM मोदी का रिश्ता, बीमार हुईं तो मिलने पहुंचे अस्पताल, देखें खास तस्वीरें

हॉस्पिटल ने बुधवार को भी कहा था कि प्रधानमंत्री की मां की हालत स्थिर है। पीएम मोदी बुधवार दोपहर को दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल जाकर मां से मुलाकात की। वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रहे। उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की थी। बता दें कि हीराबेन पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में रहती हैं। प्रधानमंत्री नियमित रूप से रायसन जाते हैं और अपनी मां से मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने अमित शाह को पत्र लिखा तो CRPF ने दिया जवाब- खुद सुरक्षा घेरा तोड़ते हैं राहुल, 113 बार की गलती

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?