जल्द डिस्चार्ज हो सकती हैं पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन, हॉस्पिटल से मिली Good News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (Hiraben) की हालत में सुधार हो रहा है। उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने कहा कि मां ने अस्पताल द्वारा दिया गया तरल भोजन ग्रहण किया है। 

अहमदाबाद। सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुईं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (Heeraben Modi) की सेहत में सुधार हो रहा है। वह जल्द हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकती हैं। अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। 

अस्पताल के अधिकारियों ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि हीराबेन को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। हीराबा का स्वास्थ्य बहुत अच्छा है। उनका स्वास्थ्य तेजी से ठीक हो रहा है। उन्हें एक दिन में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।

Latest Videos

इससे पहले नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने गुरुवार को कहा कि मां की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने सुबह तरल भोजन किया। वह आज बहुत अच्छा महसूस कर रहीं हैं। वह अपना हाथ-पैर हिला डुला रहीं हैं। उन्होंने हमें इशारा कर बैठाने के लिए कहा। उन्होंने अस्पताल द्वारा दिया गया तरल भोजन ग्रहण किया है। 

यह भी पढ़ें- बेहद अनमोल है मां हीराबेन के साथ PM मोदी का रिश्ता, बीमार हुईं तो मिलने पहुंचे अस्पताल, देखें खास तस्वीरें

हॉस्पिटल ने बुधवार को भी कहा था कि प्रधानमंत्री की मां की हालत स्थिर है। पीएम मोदी बुधवार दोपहर को दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल जाकर मां से मुलाकात की। वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रहे। उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की थी। बता दें कि हीराबेन पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में रहती हैं। प्रधानमंत्री नियमित रूप से रायसन जाते हैं और अपनी मां से मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने अमित शाह को पत्र लिखा तो CRPF ने दिया जवाब- खुद सुरक्षा घेरा तोड़ते हैं राहुल, 113 बार की गलती

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News