राहुल गांधी को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने की परमिशन नहीं देने का सच आया सामने, फ्लाइट ही कैंसल हो गई थी

कांग्रेस के उस दावे कि 'राहुल गांधी के विमान को सोमवार देर रात यहां हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई' को वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने झूठा साबित कर दिया है।

Amitabh Budholiya | Published : Feb 14, 2023 8:22 AM IST / Updated: Feb 14 2023, 02:00 PM IST

वाराणसी(Varanasi). कांग्रेस के उस दावे कि 'राहुल गांधी के विमान को सोमवार देर रात यहां हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई' को वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने झूठा साबित कर दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने twitter पर जवाब दिया कि 13 फरवरी 2013 को 2116 बजे एएआई वाराणसी हवाई अड्डे पर ईमेल भेजकर मैसर्स एआर एयरवेज ने फ्लाइट कैंसल करने की जानकारी दी थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लिखा कि प्लीज अपने बयान को सही करें, क्योंकि ऑपरेटर ने उड़ान रद्द कर दी थी।

 

बता दें कि राहुल गांधी के दौरे की जानकारी मिलने पर सोमवार की शाम से ही स्वराज भवन, आनंद भवन व कमला नेहरू अस्पताल में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई थी। वहीं, आनंद भवन पर कांग्रेसियों का जमावड़ा भी हो गया था, लेकिन कार्यक्रम निरस्त होने से उन्हें निराश होना पड़ा था। इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिए थे।

कांग्रेस के सीनियर लीडर अजय राय ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के विमान को केरल के वायनाड से लौटने पर यहां बाबत हवाईअड्डे पर उतरना था। राय ने कहा कि वह और पार्टी के अन्य नेता अपने नेता की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर थे, लेकिन उनके विमान को 'अंतिम समय' पर उतरने नहीं दिया गया। इसके बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट आए।

हालांकि, वाराणसी हवाईअड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल ने पहले ही कह चुकी थीं कि गांधी के आगमन के बारे में पहले से कोई सूचना नहीं थी। निदेशक ने इस आरोप का खंडन किया कि उन्होंने गांधी के विमान को उतरने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। सान्याल ने कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को बताया गया कि हवाईअड्डे पर उतरने की योजना रद्द कर दी गई है। राय ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रमुख मंगलवार को कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल में एक समारोह के लिए प्रयागराज जाने वाले थे।

यह भी पढ़ें

शाह की खरी-खरी: अगर प्रॉडक्ट अच्छा है, तो गाजे-बाजे के साथ मार्केटिंग करना ही चाहिए, PFI को कांग्रेस ने बचाया, वो तो...?

सद्भावना सम्मेलन पर बवाल: मदनी चाचा-भतीजे के खिलाफ हिंदू सेना ने लिखा कमिश्नर को लेटर-'देश को अस्थिर करने की साजिश'

Share this article
click me!

Latest Videos

हाथरस हादसा: SIT ने जांच में किसको ठहराया जिम्मेदार? न्यायिक जांच आयोग की टीम भी पहुंचेगी
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
हाथरस हादसा: बाबा नारायण हरि पर क्यों खामोश हैं नेता...सरकार और विपक्ष दोनों मौन?
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय दल से बातचीत की
केदारनाथ हाईवे पर सुरंग में भू्स्खलन, उत्तराखंड में आफत बनी बारिश