कांग्रेस ने गुजरात के सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और वड़ोदरा में इन दिग्गजों पर खेला दांव, 12वीं लिस्ट में तीन नाम फाइनल

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी 12वीं लिस्ट में तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में गुजरात के सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और वड़ोदरा की सीट पर नाम फाइनल किए गए हैं। 

नई दिल्ली। लोक सभा चुनाव को लेकर सभी दलों की ओर से रोजाना प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा भी तेजी से कैंडिडेट्स के नाम फाइनल किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने गुजरात की तीन सीटों के तीन प्रत्याशियों के नाम फाइनल करते हुए 12वीं लिस्ट भी जारी कर दी है। कांग्रेस ने गुजरात की सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और वड़ोदरा के लिए प्रत्याशियो की घोषणा की है। 

जानें इन सीटों पर किसे मिला टिकट
कांग्रेस की ओर से जारी की गई 12वीं लिस्ट में गुजरात के सुरेंद्रनगर से रुत्विक भाई मकवाणा को उम्मीदवार नियुक्त किया है। वहीं जूनागढ़ से कांग्रेस ने हीराभाई जोतवा को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके साथ ही वड़ोदरा सीट से पार्टी ने जशपाल सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र भी आज ही जारी किए जाने की बात कही है। 

Latest Videos

पढ़ें कांग्रेस आज जारी करेगी लोकसभा चुनाव 2024 का घोषणापत्र, न्याय के पांच स्तंभ रहेगा फोकस, जानें क्या हो सकता है खास?

आंध्र प्रदेश की कड़प्पा सीट से एस शर्मिला रेड्डी मैदान में
कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश की कड़प्पा सीट से राज्य इकाई प्रमुख वाई एस शर्मिला रेड्डी का नाम फाइनल करते हुए 17 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट में ओडिशा से आठ, आंध्र प्रदेश से पांच, बिहार से तीन और पश्चिम बंगाल से एक कैंडिडेट शामिल हैं।

बिहार में गठबंधन के बाद कांग्रेस ने आवंटित नौ सीटों में से 3 पर कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। मौजूदा कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद अपने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने प्रभावशाली नेता तारिक अनवर को कटिहार सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद