कांग्रेस की 9वीं लिस्ट जारी: सीपी जोशी को भीलवाड़ा से टिकट, पूर्व घोषित प्रत्याशी दूसरी सीट पर हुए शिफ्ट

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है।

Congress 9th list: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी की है। यह कांग्रेस की नौंवी लिस्ट है। इस लिस्ट में कर्नाटक और राजस्थान के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। राजस्थान के एक सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी बदलते हुए उनको दूसरी जगह शिफ्ट किया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है।

किसको कहां से मिला टिकट?

Latest Videos

कांग्रेस की लिस्ट में पांच प्रत्याशियों के नाम है। कर्नाटक राज्य में बेल्लारी एसटी के लिए सुरक्षित लोकसभा सीट से ई.थुकरम को प्रत्याशी बनाया गया है। चामराजानगर सुरक्षित सीट पर सुनील बोस को उम्मीदवार बनाया गया है। कर्नाटक की ही चिक्कबल्लापुर से रक्षा रमैया को मैदान में उतारा गया है। राजस्थान के राजसमंद से घोषित प्रत्याशी सुदर्शन रावत को बदल दिया गया है। यहां पर अब भीलवाड़ा से पूर्व में घोषित उम्मीदवार डॉ.दामोदर गुर्जर को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से अब कद्दावर नेता डॉ.सीपी जोशी को मैदान में उतारा गया है।

 

 

राहुल गांधी का आरोप- भाजपा के इशारे पर काम कर रहीं केंद्रीय एजेंसियां

राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियां भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं। कांग्रेस टैक्स की मांगों के खिलाफ लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि बीजेपी को पिछले कुछ सालों में हजारों लोगों से चंदा मिला है। उनके इनकम टैक्स की भी गणना की जानी चाहिए। शुक्रवार को उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है।" पढ़िए पूरी खबर…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM