
हजरतबल दरगाह में मार्बल प्लेट पर बने अशोक चिन्ह को लेकर पैदा हुए विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने प्रतीकों का अपमान करने का ठेका ले रखा है. मैं तेजस्वी यादव और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि देश की अस्मिता के प्रतीक पर यह हमला और इस पर आपकी चुप्पी बहुत गहरे सवाल खड़े कर रही है.