कांग्रेस ने कहा- BJP मतलब भयानक झगड़ा पार्टी, गांधी-पटेल की 'कर्मभूमि' को बीजेपी से मुक्त करने का समय आ गया

सुरजेवाला ने कहा- गांधी-पटेल की 'कर्मभूमि' को बीजेपी और उसके नेतृत्व से मुक्त करने का समय आ गया है। इस्तीफा देने के बाद रुपाणी ने कहा- पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं। मुझे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली, जो मैंने पूरी की है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2021 4:12 PM IST

नई दिल्ली. गुजरात के सीएम विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा को  भयानक झगड़ा पार्टी बताते हुए कहा कि सभी भाजपा शासित राज्यों में गहरी पैठ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की विफलता को दर्शाती है।

 

 

रणदीप सुरेजावाला ने ट्वीट कर कहा- BJP का मतलब है भयानक झगड़ा पार्टी। उन्होंने 8 राज्यों को जिक्र करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- UP-योगी VS मोदी, राजस्थान-वसुंधरा VS मोदी, कर्नाटक-येदियुरप्पा VS मोदी, MP-शिवराज VS नरोत्तम-कैलाश, उत्तराखंड- तीरथ त्रिवेंद्र,धामी VS दिल्ली, गोवा-प्रमोद सावंत VS विश्वजीत राणे, हरियाणा-खट्टर VS विज, HP-जयराम VS अनुराग और गुजरात-रूपानी VS मोदी-शाह।

इसे भी पढ़ें- कौन होगा गुजरात का अगला सीएम: गांधीनगर बुलाए गए सभी विधायक, रेस में मंडाविया समेत 4 नेताओं के नाम

सुरजेवाला ने कहा- सभी बीजेपी शासित राज्यों में पहरे बैठे हुए हैं। चाहे वह गुजरात, राजस्थान, यूपी, एमपी, असम या हरियाणा हो। यह पीएम और गृहमंत्री के नेतृत्व की विफलता को दर्शाता है। यदि उनके नियुक्त सीएम विजय रूपाणी गुजरात को विफल कर चुके हैं और 5 साल बाद इसके लोग, मोदी जी के दरवाजे पर झूठ बोलना चाहिए। गांधी-पटेल की 'कर्मभूमि' को बीजेपी और उसके नेतृत्व से मुक्त करने का समय आ गया है।  

कौन है रेस में
बता दें कि नए CM की रेस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल और गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल के नाम शामिल हैं। विजय रूपाणी के दोपहर को मनसुख मांडविया और नितिन पटेल गांधीनगर में BJP कार्यालय पहुंचे।

इसे भी पढ़ें- आयुष कॉलेज खोलने के लिए सरकार ने बढ़ाई वित्तीय सहायता, अब 9 की जगह मिलेंगे 70 करोड़ रुपए

रुपाणी ने कहा था दायित्व बदलते रहते हैं
इस्तीफा देने के बाद रुपाणी ने कहा- पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं। मुझे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली, जो मैंने पूरी की है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब बीजेपी ने चुनावी राज्य में अपनी सीएम बदला हो। बीते तीन महीने में भाजपा ने 4 मुख्यमंत्री बदल दिए हैं। 
  

Share this article
click me!