कांग्रेस शुरू कर रही 'समाज को बांटने की प्रक्रिया'? सुनें वायरल वीडियो में जयराम रमेश क्या कह रहे

कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को ऐलान किया कि वह भारत न्याय यात्रा निकालेगी। यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर मुंबई तक की जाएगी। इसी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जयराम रमेश ने कुछ ऐसा कह दिया, जो अब वायरल हो गया है।

 

Jairam Ramesh Viral Video. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस पार्टी ने भारत न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया है। लेकिन इसकी घोषणा करते समय कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश की जुबान फिसल गई और उन्होंने कह दिया कि 'समाज को बांटने की प्रक्रिया शुरू करनी है।' कांग्रेस के सीनियर नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी समर्थकों का कहना है कि आखिर सच्चाई जुबान पर आ ही जाती है।

यूजर्स ने कांग्रेस पर किया पलटवार

Latest Videos

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मोदी भरोसा हैंडल ने जयराम रमेश का यह वीडियो शेयर किया है। इसमें लिखा है कि आ गई सच्चाई जुबान पर क्योंकि जयराम रमेश कह रहे हैं-समाज को बांटने की प्रक्रिया शुरू करनी है। आगे लिखा कि यह है कांग्रेस की असलियत। पहले भारत तोड़ो यात्रा निकाली और अब भारत अन्याय यात्रा चलाएंगे। इस पोस्ट के साथ गुस्से वाला इमोजी भी लगाया गया है। इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है और कांग्रेस की असलियत को बताया है।

 

 

क्या है कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा

कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि वे मणिपुर से लेकर मुंबई तक भारत न्याय यात्रा निकालेंगे। यह यात्रा 14 राज्यों के 85 जिलों को कवर करेगी और करीब 6200 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। यात्रा की शुरूआत 14 जनवरी 2024 से किया जाएगा और यह 20 मार्च को मुंबई में जाकर समाप्त होगी। इस दौरान यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात होते हुए महाराष्ट्र से गुजरेगी। इस यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि 21 दिसंबर को कुछ कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिया कि राहुल गांधी को पूर्व से पश्चिम तक की यात्रा शुरू करनी चाहिए। राहुल गांधी भी इसके लिए सहमत हैं।

यह भी पढ़ें

Right To Breathe: बेंगलुरू के किशोर ने पीएम मोदी को लिखा खुला पत्र, की यह मार्मिक अपील

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट