
Right To Breathe. अस्थमा और डस्ट एलर्जी से पीड़ित बेंगलुरू के किशोर अस्मी सप्रे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओपन लेटर लिखा है। इसके माध्यम से किशोर ने वायु प्रदूषण की समस्या पर ध्यान दिलाया और कहा है कि ऐसी हवा में सांस लेने से उसके जैसे लाखों बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। इस 13 वर्षीय किशोर का लेटर सोशल मीडिया शेयर किया गया है। साथ ही बच्चे की तरफ से वीडियो अपील को भी एक्स पर शेयर किया गया है।
वॉरियर मॉम्स ने शेयर किया है लेटर
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वॉरियर मॉम्स हैंडल ने 13 वर्षीय किशोर अस्मी सप्रे का वह लेटर शेयर किया है, जो उसने पीएम मोदी के नाम लिखा है। इसके साथ ही बच्चे का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें वह साफ हवा की वकालत कर रहा है और वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहा है। लेटर में कहा गया है कि दिल्ली से हटकर बाकी शहरों के वायु प्रदूषण पर भी ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि देश के ज्यादातर शहरों में एक्यूआई लेवल खराब हो गया है और वायु प्रदूषण की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। इस लेटर और वीडियो को हैश टैग बच्चों का हक साफ हवा के साथ शेयर किया गया है।
वीडियो में यह किशोर कह रहा है कि ये लेटर सिर्फ मेरे अपने लिए नहीं है बल्कि देश के उन सभी लोगों की उम्मीदों के लिए है, जो कि स्वच्छ हवा में सांस लेना चाहते हैं। देश के लाखों करोड़ों लोग यह चाहते हैं कि बिना किसी परेशानी के साफ हवा में सांस लेने की सहूलियत मिलनी चाहिए। प्रदूषण रहित वातावरण में सांस लेना हर किसी का बेसिक राइट है। हर साल प्रदूषित हवा की वजह से लाखों लोगों और जानवरों की मौत हो जाती है। यह आंकड़े डराने वाले हैं क्योंकि साल दर साल यह समस्या बढ़ती ही जा रही है। अब समय आ गया है कि इसे गंभीरता से लिया जाए और एयर पॉल्यूशन दूर करने के उपाय किए जाएं।
यह भी पढ़ें
घने कोहरे से घिरा Delhi-NCR, विजिबिलीटी जीरो-उड़ानें प्रभावित, जानें क्या है AQI लेवल
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.