
Rahul Gandhi Meets Wrestlers. पहलवानों का विरोध एक बार फिर से सामने आने लगा है। यह तब शुरू हुआ, जब बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष का चुनाव जीता। इसके बाद पहलवानों ने अपने पुरस्कार वापस करने शुरू कर दिए और साक्षी मलिक ने तो कुश्ती से ही संन्यास का ऐलान कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद केंद्र सरकार ने कुश्ती संघ को ही निलंबित कर दिया लेकिन पहलवानों का विरोध शांत नहीं हो पाया। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने पहलवानों से मुलाकार की है। हरियाणा के झज्जर जिले में पहलवान इकट्ठा हुए और राहुल गांधी के साथ मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की।
यह पहलवान कर रहे हैं विरोध
कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद महिला पहलवानों ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। कई दिनों तक यह विरोध जारी रहा। विरोध करने वालों में साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया जैसे बड़े नाम शामिल रहे। हालांकि सरकार से बातचीत के बाद पहलवानों का विरोध रूक गया था लेकिन जैसे ही बृजभूषण सिंह के करीबी ने जीत दर्ज की, यह विरोध दोबारा चालू हो गया। अब राजनीतिक दल खासकर कांग्रेस नेता पहलवानों के पक्ष में दिख रहे हैं।
बजरंग पुनिया ने दिया बाचतीच का ब्यौरा
राहुल गांधी के साथ हुई मुलाकात पर बजरंग पुनिया ने एजेंसी को बताया किया राहुल गांधी हम पहलवानों का प्रैक्टिस रूटीन देखने के लिए आए थे। उन्होंने पहलवानी भी की और वे यह जानना चाहते थे कि पहलवानों का डे टू डे रूटीन कैसा होता है। इससे पहले बजरंग पुनिया ने यह ऐलान किया था कि अपनी बहन बेटियों के सम्मान के लिए वे अपना पद्म श्री अवार्ड वापस कर देंगे और कभी वापस नहीं लेंगे। इससे पहले साक्षी मलिक ने मीडिया की मौजूदगी में कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ BJP सरकार का फैसला: इतने लाख गरीब परिवारों को 5 साल तक मिलेगा मुफ्त चावल
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.