एमवी केम प्लूटो अटैक की जांच: नौसेना को मिला ड्रोन हमले का मलबा, सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला

भारत के मर्चेंट नेवी शिप एमवी केम प्लूटो पर ड्रोन से हमला किया गया था। यह जहाज अब मुंबई लौट आया है और नौसेना के अधिकारियों ने मालवाहक जहाज पर हमले की जांच की है।

 

MV Chem Pluto. भारत का मर्चेंट नेवी शिप एमवी केम प्लूटो मुंबई वापस लौट आया है। इसके बाद भारतीय नौसेना ने जहाज पर हमले की जांच की है। नौसेना के अधिकारियों ने साफ किया है कि यह ड्रोन से किया गया हमला था, जिसका मलबा नौसेना ने बरामद किया है और इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। बुधवार को भी मर्चेंट नेवी शिप की जांच की जाएगी। इसके साथ ही हिंद महासागर में युद्धपोत तैनात करने का फैसला लिया गया है।

एक्सपर्ट्स ने जांच करके क्या बताया

Latest Videos

शुरूआती जांच के बाद विस्फोटक एक्सपर्ट्स ने कहा कि ड्रोन हमले से यह विस्फोट किया गया जिसकी वजह से जहाज को भारी नुकसान पहुंचा है। भारतीय नौसेना ने मीडिया को बताया कि मलबे को फोरेंसिक जांच के लिए कलेक्ट किया गया है और बारीकी से जांच की जाएगी। इस ड्रोन हमले के बाद भारत अब अपने व्यापारिक जहाजों की सुरक्षा के लिए हिंद महासागर में युद्धपोत की तैनाती करेग।

कब किया गया था हमला

तीन दिन पहले ही भारतीय मर्चेंट नेवी शिप एमवी केम प्लूटो पर ड्रोन से हमला किया गया था। लाइबेरिया के झंडे वाला एक तेल टैंकर, एमवी केम प्लूटो सऊदी अरब के एक बंदरगाह से रवाना हुआ था और कर्नाटक के मंगलुरु की ओर जा रहा था। मंगलुरू से कुछ दूर पहले उस पर हमला हुआ था। ड्रोन हमले के कारण विमान में आग लग गई।

पेंटागन ने हमले की दी जानकारी

पेंटागन के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि यह हमला ईरान की ओर से दागे गए एकतरफ़ा हमले वाले ड्रोन से हुआ था। यह हमला, भारत के पश्चिमी तट से 400 किमी दूर - यमन में ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों द्वारा किए गए कई हमलों में से एक था। हौथी विद्रोही, इज़राइल-गाजा युद्ध के बीच महत्वपूर्ण लाल सागर शिपिंग लेन को निशाना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Israel Embassy Blast: घटनास्थल पर मिला लेटर-एक झंडा भी बना है, फोरेंसिक जांच को भेजा गया

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी