सार
छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार (Chhattisgarh BJP Government) ने फैसला किया है कि राज्य के करीब 68 लाख गरीब परिवारों को अगले 5 साल तक मुफ्त चावल वितरित किया जाएगा।
Chhattisgarh BJP Government. छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने राज्य के 67,92,153 परिवारों को अगले 5 साल तक मुफ्त में चावल वितरित करने का बड़ा फैसला लिया है। सरकारी राशन की दुकानों से अंत्योदय कार्डधारकों को यह सुविधा दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि यह स्कीम जनवरी 2024 से लागू कर दी जाएगी। इससे राज्य के करीब 68 लाख गरीब परिवारों को लाभ दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत दिया जाएगा लाभ
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अगले पांच साल तक छत्तीसगढ़ राज्य फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत यह लाभ दिया जाएगा। यह योजना पीएम मोदी के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत होगा, जिसमें देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। पीएम मोदी ने भी यह स्कीम अगले पांच साल के लिए बढ़ा दी है। राज्य की फूड एंड सिविल सप्लाइज डिपार्टमेंट में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। राज्य के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जनवरी 2024 से स्कीम शुरू कर दी जाएगी। राज्य मशीनरी ने इस योजना के लिए तैयारी शुरू कर दी है और सभी जिलों को भी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में किनको मिलेगा यह लाभ
राज्य सरकार के फैसले का सीधा लाभ अंत्योदय कार्ड धारकों और प्रायोरिटी कैटेगरी के राशन कार्ड होल्डर्स को मिलेगा। इन्हें जनवरी 2024 से 2028 तक यह सुविधा दी जाएगी। जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना काल के समय से ही केंद्र सरकार देश के 80 करोड़ गरीबों के लिए मुफ्त राशन की स्कीम चला रही है, जिसके तहत प्रति यूनिट 5 किलो राशन कार्डधारकों को दिया जाता है। इस स्कीम का लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिलता है। आने वाले लोकसभा चुनावों में भी यह स्कीम बीजेपी अपने चुनाव प्रचार में भुनाने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें
घने कोहरे से घिरा Delhi-NCR, विजिबिलीटी जीरो-उड़ानें प्रभावित, जानें क्या है AQI लेवल