घने कोहरे से घिरा Delhi-NCR, विजिबिलीटी जीरो-उड़ानें प्रभावित, जानें क्या है AQI लेवल

एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च इंडिया के अनुसार बुधवार सुबह 6 बजे दिल्ली एनसीआर की एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब लेवल पर पाया गया है। इसके साथ ही घना कोहरा भी छाया है।

 

Weather Report. तापमान में गिरावट के साथ ही बुधवार को घना कोहरा भी छा गया। इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में यातायात व्यवस्था मुश्किल में आ गई। एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च इंडिया के अनुसार बुधवार सुबह 6 बजे दिल्ली एनसीआर की एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब लेवल पर पाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंप्रेचर करीब 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। दिल्ली एनसीआर में हवा की क्वालिटी भी बेहद खराब है।

कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं

Latest Videos

मौसम में हुए बदलाव की वजह से मंगलवार को कई फ्लाइट्स भी प्रभावित रहीं। भोपाल से दिल्ली की फ्लाइट 35 मिनट देर रही और करीब 12 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलीटी बेहद खराब होने के कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी। सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 12 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। इनमें में 11 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया जबकि 1 फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया।

क्या है दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई लेवल

कितना एक्यूआई लेवल होना चाहिए

0 से लेकर 50 तक एक्यूआई लेवल को अच्छा माना जाता है जबकि 51 से 100 तक एक्यूआई लेवल को संतोषजनक माना जाता है। 100 से 200 तक एक्यूआई लेवल को अच्छा नहीं कहा जाता जबकि 201 से 300 को खराब कहा जाता है। 301 से 400 तक के एक्यूआई लेवल को बहुत खराब की श्रेणी में रखा जाता है और 401 से 500 तक एक्यूआई लेवल को खतरनाक माना जाता है।

देश के अन्य राज्यों में बढ़ी ठंड

दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। यूपी, एमपी, राजस्थान, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार जैसे राज्यों में भी अधिकतम तापमान 25 से नीचे और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे हो गया। कई राज्य कोहरे की चपेट में हैं।

यह भी पढ़ें

Israel Embassy Blast: घटनास्थल पर मिला लेटर-एक झंडा भी बना है, फोरेंसिक जांच को भेजा गया

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी