
नई दिल्ली। रविवार को कांग्रेस अपने एक ट्वीट के जरिये जबरदस्त ट्रोल हुई। दरअसल, कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर ट्वीट किया गया। इस पोस्टर में जवान, युवा, किसान, मजदूर, सरकारी कर्मचारी और छोटे कारोबारियों के फोटो के नीचे बड़े अक्षरों में लिखा गया है - सबके साथ विश्वासघात। इस पोस्टर को ट्वीट करते हुए कांग्रेस के हैंडल पर लिखा गया, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको भाजपा वालों ने ठगा नहीं। लेकिन अपने इस पोस्टर से वह खुद घिर गई। लोगों ने कहा- ठगने का काम तुम लोग पहले ही कर चुके हो। अब बचा ही क्या है। लोगों ने उसके घोटालों की लिस्ट तक पोस्ट कर दी।
नितिन पटेल नाम के एक यूजर ने लिखा - ठगने काम तो तुम पहले ही निपटा चुके हो। जब देश मे कुछ अच्छा होने जा रहा है, तो फिर से ठगने की कोशिश कर रहे हो। कमाल है! कोई चोर जब दूसरे को चोर कहता है न तो अजीब सा मजाक लगता है। राकेश प्रजापति नाम के एक यूजर ने लिखा - दुनिया में सबसे जहरीले प्रजाति के सांप अफ्रीका में पाए जाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा आस्तीप के सांप अपने देश में पाए जाते हैं। इस ट्वीट में यूजर ने ओवैसी, राकेश टिकैत, केजरीवाल, अखिलेश यादव और कांग्रेस नेताओं के फोटो लगाए हैं। एक यूजर ने लिखा - सबसे बड़ी ठगी तो कांग्रेस के साथ हुई है। एक पप्पू को अध्यक्ष बनाने के अतिरिक्त और कोई विकल्प ही नहीं बचा। एक यूजर ने कांग्रेस के घोटालों की लिस्ट पोस्ट की है।
संजय कुमार नाम के एक यूजन ने लिखा - ये कहावत तो कांग्रेस पार्टी पर चरितार्थ होती है। 70 सालों में सिर्फ ठगने और राज करने का ही तो काम किया और गरीबी हटाओ का नारा दिया। परिवार की चौथी पीढ़ी भी वही अपना पुराना नारा दे रही है। नेशन फर्स्ट नाम के एक हैंडल ने कमेंट लिखा - सबसे पहले पंजाब के हिंदुओं को ठगा। हिंदू मुख्यमंत्री नहीं चाहिए @sunilkjakhar को ठगा। उत्तर प्रदेश में लड़की हूं लड़ सकती हूं। लेकिन पंजाब में महिलाएं कमजोर हैं... नहीं लड़ सकतीं। इससे पंजाब की महिलाओं को ठगा। एक यूजर ने अलवर में एक नाबालिग-मूक-बघिर बच्ची के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी का मुद्दा उठाया। उसने लिखा नाकारा पुलिस-प्रशासन अब तक बलात्कारी को नहीं पकड़ पाया। बलात्कारियों के सामने बेबस कलेक्टर साहब बच्ची के लिए इंसाफ मांगने वाली बच्चियों को धमका रहे हैं ! उसने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक अधिकारी इंसाफ मांगने गई युवतियों को धमका रहे हैं।
यह भी पढ़ें
BJP में शामिल हुए पूर्व आईपीएस असीम अरुण, अब खेलेंगे सियासी पारी
तालिबान की क्रूरता फिर आई सामने, अफगान म्यूजिशियन के सामने ही जला दिया उसका वाद्ययंत्र
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.