उपचुनाव जीतने कांग्रेस का मेगा प्लान, हर क्षेत्र में 10 मंत्री-30 विधायक तैनात

उपचुनाव में तीनों सीटें जीतने के लिए हर मंत्री एक-एक होबली की ज़िम्मेदारी संभालेंगे और पूरी मेहनत से उम्मीदवारों को जिताएंगे। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रियों को यह निर्देश दिया गया है। 

बेंगलुरु: उपचुनाव में तीनों सीटें जीतना ज़रूरी है। इसके लिए हर मंत्री एक-एक होबली की ज़िम्मेदारी संभालेंगे और पूरी मेहनत से उम्मीदवारों को जिताएंगे। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रियों को यह निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री के गृह कार्यालय कृष्णा में सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई मंत्रियों की बैठक में उपचुनाव, जाति जनगणना, आंतरिक आरक्षण और पंचमसाली आरक्षण पर चर्चा हुई।

इस दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि तीनों सीटों पर हमारी पार्टी के उम्मीदवारों के जीतने की संभावना ज़्यादा है। मंत्रियों को अपनी ज़िम्मेदारी निभाकर पार्टी को जिताना है। पार्टी जिस भी उम्मीदवार को टिकट दे, उसे जिताना होगा। भाजपा के झूठ का पर्दाफ़ाश करने के साथ-साथ पार्टी और सरकार का मज़बूती से बचाव करना होगा। इसी दौरान उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में 30 विधायकों और 10 मंत्रियों की तैनाती पर चर्चा हुई है। पार्टी के प्रमुख इकाइयों के पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारी देने का फ़ैसला लिया गया है। साथ ही, पूर्व विधायक और परिषद सदस्य भी चुनाव में शामिल होंगे। जल्द ही ज़िम्मेदारी बँटवारे की सूची जारी की जाएगी।

Latest Videos

जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से सावधान: उपचुनाव खत्म होने तक केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करती रहेगी। इसलिए सीबीआई, आईटी, ईडी के छापों से सावधान रहना होगा। गारंटी और सरकार के बारे में झूठा प्रचार किया जा रहा है। इसके बारे में लोगों को जागरूक करना होगा। भाजपा की हर चाल को नाकाम करके तीनों सीटें जीतनी होंगी, ऐसा सिद्धारमैया ने आह्वान किया।

जाति जनगणना, आरक्षण पर बेवजह चर्चा न करें: उपचुनाव खत्म होने तक किसी भी मंत्री को जाति जनगणना और आरक्षण पर बेवजह बयान नहीं देना चाहिए, ऐसा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने निर्देश दिया है। जाति सर्वेक्षण, आंतरिक आरक्षण, पंचमसाली समुदाय की माँग पर संबंधित समुदाय के नेताओं से बातचीत हुई है। चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद संविधान के तहत कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। इन सभी मुद्दों पर हमारा रुख़ साफ़ है। संबंधित समुदाय के नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके हमारा समर्थन जताया है। फिर भी भाजपा लगातार झूठ फैला रही है। झूठ के अलावा भाजपा के पास कोई पूँजी नहीं है। इसमें आप न फँसें।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह