जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने 7 प्रवासियों को मार डाला, अमित शाह बोले- नहीं बख्शेंगे

गांदरबल के गगनगीर में आतंकियों ने डॉक्टर सहित 7 प्रवासी मजदूरों की हत्या कर दी और कइयों को घायल कर दिया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने घटना की निंदा की है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में जनता की चुनी हुई सरकार बनने के बाद एक बार फिर आतंकियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है। रविवार की रात में गांदरबल के गगनगीर में गैर-कश्मीरी लोगों को निशाना बनाया। आतंकियों ने एक डॉक्टर सहित 7 प्रवासी मजदूरों की हत्या कर दी है। आतंकियों की गोली लगने से कई मजदूरों ने मौके पर दम तोड़ दिया। इस हमले में कई मजदूर घायल भी हैं। ये मजदूर यहां के सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। हमले के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट है। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आतंकी हमला, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह के चुनाव क्षेत्र में हुआ है।

मुख्यमंत्री ने घटना की निंदा की

Latest Videos

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने फोन पर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वह इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

 

 

अमित शाह ने कहा- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा

गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट कर कहा, "जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में आतंकियों ने नागरिकों पर कायरतापूर्ण हमला किया है। इस जघन्य घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कठोर जवाब दिया जाएगा। दुख की इस घड़ी में मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

 

 

नितिन गडकरी ने की आतंकी हमले की निंदा

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के गगनगीर में सुरंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे निर्दोष मजदूरों पर आतंकियों ने हमला किया है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। मैं मृतक मजदूरों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस कठिन समय में उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं।"

दो दिन पहले ही शोपियां में आतंकियों ने प्रवासी को मारा था

रविवार को गगनगीर में हुए आतंकी हमले के दो दिन पहले आतंकियों ने शोपियां में प्रवासी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र में बिहार के रहने वाले अशोक चौहान की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। आतंकवादी लगातार प्रवासी मजदूरों और कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे हैं।

कश्मीर घाटी में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद फिर बढ़ा

पिछले एक-दो साल में कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियां बढ़ी है। आलम यह कि जम्मू का डोडा जिला जिसे आतंकवाद मुक्त कर लिया गया था वहां भी आतंकियों ने हमले कर बीते महीनों में कत्लेआम मचाया था। कश्मीर घाटी में आतंकवादी हमले और जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, उधमपुर और रियासी में आतंकवादी गतिविधियों में तेजी दर्ज की गई है। विधानसभा चुनाव के पहले इन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और नागरिकों पर कई बड़े हमले हुए।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र चुनाव: BJP की पहली लिस्ट में दिग्गजों के परिवार का दबदबा?

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat