भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 99 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें कई दिग्गज नेताओं के रिश्तेदार शामिल हैं। क्या परिवारवाद का खेल है? जानिए पूरी खबर।
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। भाजपा ने महाराष्ट्र की 99 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पहली लिस्ट में बीजेपी नेताओं के बेटे-बेटियों और भाई-भतीजा टिकट पाने में कामयाब रहे हैं। पहली लिस्ट में राज्य के दिग्गज नेताओं के नाम हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं। भाजपा 151 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी यहां एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
- केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के बेटे संतोष दानवे को बीजेपी ने भोकरदन विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।
- महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को बीजेपी ने भोकर से प्रत्याशी बनाया है। अशोक चव्हाण, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनको राज्यसभा में भेजा गया है।
- बीजेपी ने मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार को वांद्र पश्चिम सीट से प्रत्याशी बनाया है तो उनके भाई विनोद शेलार को मलाड पश्चिमी सीट से प्रत्याशी बनाया है।
- पूर्व सीएम व पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को कंकावली विधानसभा सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है।
- इचलकरंजी विधानसभा सीट से राहुल प्रकाश अवाडे को बीजेपी ने टिकट दिया है। राहुल, पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता प्रकाश अवाडे के पुत्र हैं।
- श्रीगोंडा से प्रतिभा पचपुते को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। वह पूर्व विधायक बाबनराव पचपुते की पत्नी हैं।
- कल्याण ईस्ट से विधायक गनपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है।
- फुलमबरी से पूर्व विधायक हरिभाऊ बगाड़े की पुत्रवधू अनुराधाताई अतुल चव्हाण को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है।
Scroll to load tweet…
यह भी पढ़ें:
केजरीवाल के 'शीश महल' की सुविधाओं का सच आया सामने, बीजेपी ने बोला हमला
