कांग्रेस ने 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी: वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, राजनंदगांव से भूपेश बघेल

Published : Mar 08, 2024, 07:53 PM ISTUpdated : Mar 09, 2024, 12:49 AM IST
Congress

सार

पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 39 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। सारे कयासों को विराम देते हुए कांग्रेस ने राहुल गांधी को केरल के वायनाड सीट से मैदान में उतारा है।

Congress Candidates for Lok Sabha Election: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 39 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। सारे कयासों को विराम देते हुए कांग्रेस ने राहुल गांधी को केरल के वायनाड सीट से मैदान में उतारा है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनंदगांव से प्रत्याशी बनाया गया है। शशि थरूर, तिरुवनंतपुरम से प्रत्याशी होंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, अलापूझा से चुनाव लड़ेंगे।

देखिए 39 प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट...

छत्तीसगढ़

जांगीर-चंपा सुरक्षित डॉ.शिवकुमार दहारिया

कोरबा ज्योत्सना महंथ

राजनंदगांव भूपेश बघेल

दुर्ग राजेंद्र साहू

रायपुर विकास उपाध्याय

महासमुंद तमराध्वज साहू

कर्नाटक

बीजापुर सुरक्षित एचआर अल्गर राजू

हवेरी अंडास्वामी गड्डाडेवरा मठ

शिवमोग्गा गीता शिवराजकुमार

हसन एम.श्रेयस पटेल

तमकुर एसपी मुड्डाहनुमेगौड़ा

मांड्या वेंकट रामेगौड़ा उर्फ स्टार चंद्रू

बैंगलोर ग्रामीण डीके सुरेश

केरल

कसरगोड राजमोहन उन्नीथन

कन्नूर के.सुधाकरण

वडकरा शफी परमबिल

वायनाड राहुल गांधी

कोझिकोड एमके राघवन

पलक्कड़ वीके श्रीकंदन

अलाथुर सुरक्षित श्रीमती राम्या हरिदास

त्रिशूर के.मुरलीधरन

चलाकूड़ी बेनी बेहनन

एर्नाकुलम हीबी ईडन

इडुक्की डीन कुरियाकोस

अलाप्पूझा केसी वेणुगोपाल

मावेलिक्करा सुरक्षित कोडिकुन्नील सुरेश

पथानमथिट्टा एंटो एंटोनी

एट्टिंगल अदूर प्रकाश

तिरुवनंतपुरम शशि थरूर

लक्ष्यद्वीप

लक्ष्यद्वीप एसटी हमदुल्लाह सईद

मेघालय

शिलांग एसटी विंसेंट एच पाला

तुरा एसटी सलेंग ए संगमा

नागालैंड

नागालैंड एस सुपोंगमेरेन जमीर

तेलंगाना

ज़हीराबाद सुरेश कुमार शेतकर

नालगोंडा रघुवीर कुंडुरु

महबूबनगर चल्ला बामसी चंद रेड्डी

महबूबाबाद एसटी बलराम नाईक पोरिका

त्रिपुरा

त्रिपुरा वेस्ट आशीष कुमार साहा

सभी वर्ग पर फोकस

कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की। महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में 15 प्रत्याशी सामान्य वर्ग के हैं। जबकि 24 प्रत्याशी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। इन प्रत्याशियों में 12 प्रत्याशियों की उम्र 50 साल से नीचे की है तो 8 प्रत्याशी 50-60 के आयुवर्ग के हैं। 12 प्रत्याशियों की उम्र 61 से 70 साल के आयुवर्ग में है तो अंडर 76 वाले 7 कैंडिडेट्स हैं।

बीजेपी भी पहली लिस्ट जारी कर चुकी

भारतीय जनता पार्टी भी लोकसभा चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। बीजेपी की लिस्ट में यूपी की सबसे अधिक 51 सीटों पर प्रत्याशियों को घोषित किया गया है। 

यह भी पढ़ें:

भारतीयों को धोखा देकर रूसी सेना में भर्ती किए जाने के 35 मामले आए सामने, भारत सरकार ने रूस के सामने उठाया मुद्दा

PREV

Recommended Stories

अमित शाह के भाषण के बाद विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित
नशे में धुत लड़कों ने रोकी स्कूल बस, 9वीं की छात्रा को जबरन उतारा और फिर...